
अब सामने आई अमृतपाल की फायरिंग रेंज, यहाँ पूर्व फौजी दे रहे थे ट्रेनिंग
न्यूज़ 360 ब्रॉडकास्ट(अमृतसर)Now Amritpal’s firing range has come to the fore, here former soldiers were giving training:“वारिस पंजाब दे” के चीफ खालिस्तान समर्थक अमृतपाल मामले में रोज नई परतें खुलती ही जा रहीं हैं। अब अमृतपाल मामले में सामने आ रहा है कि उसके गांव जल्लूपुर में उसने एक फायरिंग रेंज भी बनाई हुई थी, जहाँ वह युवकों को हथियारों की ट्रेनिंग दे रहा था। पुलिस को अमृतपाल के गनर के मोबाइल से फायरिंग रेंज का एक वीडियो मिला है। यह भी जानकारी मिली है कि इन सबको ट्रेनिंग पूर्व फौजियों द्वारा दी जाती है। बता दें कि अमृतपाल का खास गोरखा बाबा पूर्व फौजियों को इन युवकों से मिलाता था।
जानकारी के अनुसार इस बीच अमृतपाल आनंदपुर खालसा फौज का निशान (लोगो) भी सामने आया है। इस लोगो से अमृतपाल के मंसूबे साफ दिख रहे हैं कि वे किन कारणों से दुबई से भारत आया था। पुलिस सूत्रों के अनुसार अमृतपाल पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी ISI के इशारे पर काम कर रहा है। यहां तक कि उसका दुबई से पंजाब आने से लेकर नशा छुड़ाओ केंद्र खोलने तक सब ISI का प्लान था। अब भी फरारी में ISI के एजेंट गुपचुप तरीके से उसे सिक्योरिटी दे रहे हैं।
बता दें कि पुलिस ने इस मामले में ट्रेनिंग देने के केस में 2 पूर्व सैनिकों 19 सिख बटालियन से रिटायर्ड वरिंदर सिंह और थर्ड आर्म्ड पंजाब के तलविंदर की पहचान की है। पुलिस ने बताया कि दोनों के आर्म्स लाइसेंस रद्द कर दिए हैं। पुलिस जांच में पाया गया है कि अमृतपाल ने पंजाब आते ही ऐसे विवादित पूर्व सैनिकों को ढूंढना शुरू कर दिया था, जिनके पास पहले ही आर्म्स लाइसेंस हैं। जिससे की युवकों को ट्रेनिंग देने में आसानी हो।