नार्थ जोन इंटर यूनिवर्सिटी बास्केटबाल (महिला) चैंपियनशिप की शुरूआत - News 360 Broadcast
नार्थ जोन इंटर यूनिवर्सिटी बास्केटबाल (महिला) चैंपियनशिप की शुरूआत

नार्थ जोन इंटर यूनिवर्सिटी बास्केटबाल (महिला) चैंपियनशिप की शुरूआत

Listen to this article

न्यूज़ 360 ब्रॉडकास्ट (स्पोर्ट्स न्यूज़ ): North Zone Inter University Basketball (Women) Championship begins : पंजाब के खेल, युवा सेवाएं और उच्च शिक्षा मंत्री गुरमीत सिंह मीत हेयर ने खेल के क्षेत्र में पंजाब को नई ऊंचाइयों पर ले जाने की वचनबद्धता दोहराई और कहा कि पंजाब सरकार को खेल में राज्य के गौरव को फिर से बहाल करने के लिए जल्द ही एक नई व्यापक और प्रभावी खेल नीति लाई जा रही है।

आज यहां सरकारी आर्टस एंव स्पोर्टस कालेज में महाराजा भूपिन्दर सिंह पंजाब स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी, पटियाला द्वारा 7 जनवरी तक करवाई जा रही छह दिवसीय नार्थ जोन इंटर यूनिवर्सिटी बास्केटबाल (एम) चैंपियनशिप का आज उद्घाटन करते हुए खेल मंत्री ने कहा कि मुख्य सचिव के नेतृत्व में मुख्यमंत्री भगवंत मान पंजाब सरकार राज्य में खेलों के स्तर को ऊंचा उठाने और खेलों के लिए अच्छा माहौल बनाने के लिए ठोस प्रयास कर रही है ताकि पंजाब के खिलाड़ी अंतराष्ट्रीय खेलों में और अधिक पदक जीतकर पंजाब और देश का नाम रोशन कर सकें। उन्होंने कहा कि राज्य के हर आयु के लोगों को खेलों से जोड़ने के लिए राज्य सरकार ने ‘खेडा वतन पंजाब दीया’ का आयोजन किया है और खेल भावना को बढ़ावा देने के लिए दिन-रात प्रयास किए जा रहे है, जिससे पंजाब जल्द ही देश में खेल के क्षेत्र में नंबर वन राज्य बनेगा ।

खिलाड़ियों को खेल भावना से खेलने का आह्वान करते हुए गुरमीत सिंह मीत हेयर ने कहा कि खिलाड़ियों को प्रतियोगिताओं में निष्पक्ष होकर भाग लेना चाहिए और हार-जीत को खुशी से स्वीकार करना चाहिए।एक सवाल के जवाब में खेल मंत्री ने कहा कि पंजाब सरकार की ओर से महाराजा रणजीत सिंह अवार्ड जल्द ही फिर से शुरू किया जा रहा है। इसके इलावा राज्य सरकार द्वारा शहीद-ए-आजम भगत सिंह राज युवा अवार्ड को फिर से शुरू किया गया है, जिसके तहत हर जिले से आवेदन प्राप्त हुए है। उन्होंने कहा कि लंबे समय से नहीं दिया जा रहा पुरस्कार अब हर साल दिया जाएगा।

इस दौरान महाराजा भूपिंदर सिंह पंजाब स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी, पटियाला के वाइस चांसलर लेफ्टिनेंट जनरल (डा.) जे.एस. चीमा (रिटायर्ड) ने मुख्य अतिथि और अन्य गणमान्य लोगों का स्वागत किया और कहा कि इस अंतर-यूनिवर्सिटी बास्केटबाल प्रतियोगिता में लगभग 50 टीमें भाग ले रही है।इसके बाद खेल मंत्री ने स्पोर्ट्स कालेज में बने स्वीमिंग पूल व ट्रैक का भी अवलोकन किया। इसी बीच बास्केटबॉल चैंपियनशिप का पहला मैच ‘पंजाबी यूनिवर्सिटी पटियाला’ और ‘गुरुग्राम यूनिवर्सिटी गुरुग्राम’ के बीच हुआ, जिसे पंजाबी यूनिवर्सिटी पटियाला की टीम ने 57/03 से जीत हासिल की ।दूसरा मैच सीसीएसयू मेरठ और सीबीएलयू भिवानी की टीमों के बीच था, जिसमें मेरठ ने 31/18 से जीत दर्ज की। इसी तरह एचएनबीजीयू गढ़वाल ने लखनऊ विश्वविद्यालय के खिलाफ 29/18 से जीत दर्ज की।

CATEGORIES
Share This

COMMENTS

Wordpress (0)