
शीतलहर एवं धुंध की चादर में लबरेज हुआ उत्तर भारत
न्यूज़ 360 ब्रॉडकास्ट ( नेशनल न्यूज़ ): North India enveloped in cold wave and mist sheet: उत्तर भारत में शीतलहर एवं धुंध का प्रकोप शीर्ष पर पहुंच गया है तथा जनजीवन पर इसका गहरा असर हुआ है। भारत मौसम विज्ञान विभाग ने ‘येलो’ अलर्ट जारी किया है। मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार हिमाचल प्रदेश, उत्तर प्रदेश, पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्ली और पूर्वी-पश्चिमी राजस्थान में शीतलहर चलेगी। दिल्ली-एनसीआर, यूपी और पंजाब-हरियाणा में पूरे हफ्ते घने कोहरे का अलर्ट है। वहीं आने वाले दिनों में ठंड और बढ़ने का अनुमान है। कोहरे की वजह से विजिबिलिटी और कम हो सकती है। मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार उत्तर भारत में वर्तमान सप्ताह में शीतलहर में इजाफा होगा। एनसीआर क्षेत्र में बुधवार की सुबह खराब मौसम के चलते यातायात में समस्याएं देखी गई एवं इंटर स्टेट हाईवे पर वाहनों की लंबी कतारें लग रही है।