
P.C.M.S.D कॉलेज फॉर विमेन, जालंधर में समाचार वाचन प्रशिक्षण करवाया गया
न्यूज़ 360 ब्रॉडकास्ट (एजुकेशन न्यूज़ ,जालंधर ): News reading training was conducted at P.C.M.S.D College for Women, Jalandhar : पी.सी.एम.एस.डी. कॉलेज फॉर विमेन, जालंधर में हिंदी साहित्य धारा की ओर से टीवी प्रोडक्शन के सहयोग से विद्यार्थियों के लिए “समाचार वाचन प्रशिक्षण” करवाया गया। जिसमे विद्यार्थियों को उनके विषय के साथ साथ समाचार वाचन के विषय पर भी ज्ञान दिया गया। विद्यार्थियों को उनके रुझान से हट कर कुछ नया सीखने को मिला।विद्यार्थियो ने इसमें बड़े उत्साह के साथ भाग लिया। अध्यक्ष नरेश कुमार बुधिया जी, वरिष्ठ उपाध्यक्ष श्री विनोद दादा, प्रबंधक समिति के अन्य गणमान्य सदस्यों एवम प्राचार्य प्रो. (डॉ.) पूजा पराशर ने छात्रों को बधाई दी और छात्रों के सर्वागीण विकास के लिए इस तरह के आयोजन के लिए हिंदी विभाग के प्रयासों की सराहना की।