शिक्षा मंत्री की नई पहल, स्कूल की असल स्थिति जानने के लिए स्टूडेंट्स को ले गए सचिवालय - News 360 Broadcast
शिक्षा मंत्री की नई पहल, स्कूल की असल स्थिति जानने के लिए स्टूडेंट्स को ले गए सचिवालय

शिक्षा मंत्री की नई पहल, स्कूल की असल स्थिति जानने के लिए स्टूडेंट्स को ले गए सचिवालय

Listen to this article

NEWS360BROADCAST

शिक्षा मंत्री ने सरकारी मॉडल सीनियर सेकंडरी स्कूल खरड़ का किया दौरा

चंडीगढ़:New initiative of Education Minister, students taken to secretariat to know the real condition of the school:पंजाब के शिक्षा मंत्री स.हरजोत सिंह बैंस द्वारा सरकारी मॉडल सीनियर सेकंडरी स्कूल खरड़ का दौरा किया गया। इस दौरे के दौरान स्कूल की बुरी स्थिति को देखकर उन्होंने अपनी नाराजगी जाहिर की। बैंस ने स्कूल की सही स्थिति जानने के लिए अपना दौरा बीच में ही छोडक़र छटी, सातवीं और आठवीं कक्षा के विद्यार्थियों को अपने साथ सिविल सचिवालय में ले आए और वहां उनसे स्कूल में बाथरूमों की स्थिति, पढ़ाई की स्थिति, वर्दियों, किताबों, टैस्टों संबंधी, सिलेबस और स्कूल में करवाई जाने वाली सह शैक्षिक गतिविधियों के बारे में जानकारी हासिल की।

जिसके जवाब में शिक्षा मंत्री को विद्यार्थियों ने बताया कि स्कूलों के कमरों में रौशनी का सही प्रबंध नहीं है और न ही उनको लैब्स में प्रयोग करवाए जाते हैं। विद्यार्थियों ने अन्य समस्याएँ बताते हुए बताया कि बरसात के दिनों में गेट के आगे बहुत पानी इक्कट्ठा हो जाता है, जिस कारण स्कूल आने-जाने में भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। इसके अलावा छुट्टी के समय और सुबह के समय स्कूल के मुख्य गेट के सामने बहुत ज़्यादा यातायात होने के कारण भी दिक्कतें पेश आती हैं। यहाँ यह बताने योग्य है कि सरकारी मॉडल सीनियर सेकंडरी स्कूल खरड़ में 3300 के करीब विद्यार्थियों को 2 शिफ्टों में शिक्षा दी जाती है।

विद्यार्थियों से जानकारी हासिल करने के उपरांत स्कूल शिक्षा मंत्री द्वारा शिक्षा विभाग के सभी वरिष्ठ अधिकारियों की तुरंत बैठक बुलायी गई, जिसमें विद्यार्थियों ने सभी समस्याओं के बारे में जानकारी दी। इस मौके पर स.हरजोत सिंह बैंस ने अधिकारियों को हिदायत की कि सरकारी मॉडल सीनियर सेकंडरी स्कूल खरड़ की सभी समस्याओं को तुरंत हल किया जाए और कुछ विद्यार्थियों को वर्दियाँ और किताबें आदि न मिलने संबंधी जांच करके सम्बन्धित अध्यापकों के खि़लाफ़ कार्रवाई अमल में लाई जाए।

CATEGORIES
Share This

COMMENTS

Wordpress (0)