
HMV की एनसीसी कैडेट्स ने आर्मी अटैचमैंट कैंप में लिया भाग
न्यूज़ 360 ब्रॉडकास्ट (एजुकेशन न्यूज़ ,जालंधर ): NCC Cadets of HMV participated in Army Attachment Camp : हंस राज महिला महाविद्यालय, जालंधर के आर्मी विंग के दस कैडेट्स ने एएनओ लेफ्टिनेंट सोनिया महेंद्रू की अगुवाई में 18 सिख रेजीमेंट में आर्मी अटैचमैंट कैंप में भाग लिया। यह कैंप कैडेट्स के लिए बड़ा ज्ञानवद्र्धक रहा। कैडेट्स ने मशीनी इन्फैन्ट्री बटालियन, एविएशन स्कवाड्रन, आफिसर्स मैस तथा स्टेडियम का दौरा किया। उन्होंने 7वें आर्मड फोरसिस वेटरन डे समारोह में भी भाग लिया। कैडेट्स ने महिला अफसरों के साथ भी समय बिताया जिन्होंने उन्हें आर्मी में परमानैंट कमीशन के बारे में बताया। एसएसबी, आर्मी में चयन, लीडरशिप तथा स्ट्रेस मैनेजमेंट पर लेक्चरों का भी आयोजन किया गया। कैडेट्स को हथियारों की ट्रेनिंग भी दी गई। प्राचार्या प्रो. डॉ. (श्रीमती) अजय सरीन ने ग्रुप कमांडर ब्रिगेडियर आई.एस. भल्ला, एनसीसी हैडक्वार्टर जालंधर तथा कमाडिंग आफिसर कर्नल कुलदीप सिंह कारपे का भी धन्यवाद किया जिनकी टीम ने लगातार कैडेट्स को ट्रेनिंग दी।