
Navjot Singh Sidhu की पटियाला जेल में बिगड़ी तबीयत, टेस्ट के लिए भेजा गया PGI
चंडीगढ़/पटियाला: पटियाला जेल में बंद पंजाब कांग्रेस के पूर्व प्रधान नवजोत सिंह सिद्धू को चंड़ीगढ़ के पीजीआई में दाखिल करवाया गया है। सूत्रों के मुताबिक नवजोत सिद्धू की जेल में अचनाक तबीयत बिगड़ गई, जिसके चलते उन्हें PGI चंडीगढ़ लाया गया। दरअसल नवजोत सिद्धू के लिवर में दिक्कत थी, इसलिए उन्हें आज PGI के हेप्टोलाजी डिपार्टमेंट में दिखाया गया। जिसके बाद उन्हें डिस्चार्ज कर दिया गया।
उल्लेखनीय है कि पंजाब कांग्रेस के पूर्व प्रधान नवजोत सिद्धू को 34 वर्ष पुराने रोडरेज मामले में सजा होने के बाद पटियाला की सेंट्रल जेल के दफ्तर में क्लर्क के काम की जिम्मेदारी दी गई है। जेल प्रशासन की तरफ से यह फैसला उनकी सुरक्षा के लिहाज के साथ लिया गया है।