DAV कॉलेज में मनाया गया राष्ट्रीय युवा दिवस

न्यूज़ 360 ब्रॉडकास्ट (जालंधर/एजुकेशन)

जालंधर: जालंधर के डीएवी कॉलेज के प्राचार्य डॉ राजेश कुमार के दिशा निर्देश अनुसार राष्ट्रीय युवा दिवस के उपलक्ष्य में एनएसएस इकाई और रेड रिबन क्लब की ओर से  स्वामी विवेकानन्द के जीवन और दर्शन के अनुसार वर्तमान युवा पीढ़ी के चिन्तन को जोड़ने और ढालने के लिए एक बौद्धिक सत्र का आयोजन हुआ, जिसमें उनके जीवन के विविध प्रेरणादायक प्रसंगों की चर्चा हुई। कार्यक्रम अधिकारी प्रो.विवेक शर्मा ने स्वामी विवेकानंद के व्यक्तित्व से वर्तमान युवा पीढ़ी कैसे अपना दृष्टिकोण और चिन्तन बदल सकती है। इस पर प्रकाश डालते हुए भारतीय दर्शन को वैश्विक पटल पर स्थापित करने में उनके योगदान को सराहनीय और अनुकरणीय बताया।

प्रो. साहिल ने इस दिवस के महत्त्व की चर्चा करते हुए स्वयंसेवकों को अपने समय का सदुपयोग करने और चिन्तन को सकारात्मक दिशा में करने पर बल दिया। स्वयंसेवक देव सेठी के द्वारा स्वामी विवेकानन्द के जीवन के प्रेरणादायक बिन्दुओं की वर्तमान परिप्रेक्ष्य में चर्चा की गई। “उठो,जागो, अपनी शक्ति को पहचानो और लक्ष्य प्राप्ति तक डटे रहो”। इस कार्यक्रम का यह केन्द्र बिन्दु रहा और छात्रों सहित सारे कार्यक्रम अधिकारियों के द्वारा अखण्ड भारत बनाने और  राष्ट्र की एकता के लिए काम करने की प्रतिज्ञा भी ली गई। कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए समन्वयक डॉ साहिब सिंह के द्वारा सभी स्वयंसेवकों का धन्यवाद व्यक्त किया गया।

Related posts

HMV की B.LIB की छात्राएं छाई रहीं

CBSE ने जारी की 10वीं और 12वीं के बोर्ड EXAM की डेटशीट, फरवरी में होंगी परीक्षाएं

मानव सहयोग स्कूल की छात्राओं ने इनोवेशन मैराथन कंपटीशन में लहराया जीत का परचम