
KMV में मनाया गया राष्ट्रीय एकता दिवस
न्यूज़ 360 ब्रॉडकास्ट (एजुकेशन न्यूज़ ,जालंधर ): national-unity-day-celebrated-in-kmv : रन फॉर यूनिटी में भाग लेते हुए छात्राओं ने इकट्ठे मिल कर देश के विकास का फैलाया संदेश भारत की विरासत एवं ऑटोनॉमस संस्था, कन्या महा विद्यालय, जालंधर में राष्ट्रीय एकता दिवस पूरे जोश एवं उत्साह के साथ मनाया गय।. भारत के लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती को समर्पित इस दिवस के अवसर पर विद्यालय में विशेष तौर पर रन फॉर यूनिटी को आयोजित करवाया गया। इसके अंतर्गत स्टूडेंट वेलफेयर विभाग, रेड रिबन क्लब, एन.सी.सी., एन.एस.एस. तथा फिज़िकल एजुकेशन विभाग की छात्राओं ने भाग लेते हुए जहां देशभक्ति के नारे लगाए वही साथ ही देश की एकता एवं अखंडता को बरकरार रखते हुए एक दूसरे के साथ मिलजुलकर देश सेवा, राष्ट्र निर्माण एवं विकास में अपना बढ़-चढ़ कर योगदान डालने का संदेश फैलाया। विद्यालय प्रिंसिपल प्रो. अतिमा शर्मा द्विवेदी ने इस अवसर पर संबोधित होते हुए सरदार पटेल के प्रति अपने श्रद्धा भाव प्रकट किए और कहा कि यह दिवस जहां हम सभी को इकट्ठे रहने की ताकत के बारे में समझा रहा है वहीं साथ ही देश की एकता, अखंडता एवं सुरक्षा को और अधिक पक्का करने में सभी के आपसी सहयोग की ज़रूरत के बारे में भी बात कर रहा है। आगे बात करते हुए उन्होंने कहा कि अनेकता में एकता वाले देश भारत में इस दिवस को मनाना एवं लोगों भ्रातृ भाव पैदा करने के साथ-साथ उन्हें सामाजिक विकास की ओर प्रेरित करना हम सभी की नैतिक जिम्मेदारी बन जाती है। इसके साथ ही उन्होंने इस सफल आयोजन के लिए डॉ. मधुमीत, डीन, स्टूडेंट वेलफेयर, डॉ. देवेंद्र सिंह, श्रीमती सुफालिका कालिया एवं समूह प्राध्यापकों के द्वारा किए गए प्रयत्नों की भी प्रशंसा की।