जी एन ए यूनिवर्सिटी फगवाड़ा में राष्ट्रीय पर्यटन दिवस और हिमाचल दिवस मनाया गया - News 360 Broadcast
जी एन ए यूनिवर्सिटी फगवाड़ा में राष्ट्रीय पर्यटन दिवस और हिमाचल दिवस मनाया गया

जी एन ए यूनिवर्सिटी फगवाड़ा में राष्ट्रीय पर्यटन दिवस और हिमाचल दिवस मनाया गया

Listen to this article

जालंधर /फगवाड़ा : National Tourism Day and Himachal Day celebrated at GNA University Phagwara जीएनए यूनिवर्सिटी फगवाड़ा पंजाब में हॉस्पिटैलिटी फैकल्टी ने राष्ट्रीय पर्यटन दिवस और हिमाचल दिवस का आयोजन किया। प्रोग्राम की शुरुआत कुलपति डॉ. वी के रतन के स्वागत भाषण से हुई। डॉ. मोनिका हंसपाल, डीन एकेडमिक्स ,ने कार्यक्रम की थीम पेश की और पर्यटन दिवस का महत्व बताया। डॉ. हेमंत शर्मा प्रो वाइस चांसलर जिन्होंने भारत में पर्यटन के बारे में जानकरी दी। कार्यक्रम में जीएनए विश्वविद्यालय के सदस्यों और हॉस्पिटैलिटी के छात्रों ने सक्रिय रूप से भाग लिया।

इस विशेष अवसर को पूरे जोश में लेने के लिए हिमाचली छात्रों ने हिमाचली लोकगीतों और अंतर्राष्ट्रीय छात्रों ने प्रस्तुति दी। हॉस्पिटैलिटी के छात्रों ने क्षेत्रीय और जातीय व्यंजनों के स्टॉल प्रस्तुत किए। जैसे हिमाचली ज़ायका, भाऊ मराठी व्यंजन, दक्षिण भारतीय व्यंजन, लिट्टी जंक्शन, जम्मू दा तड़का, साड्डा चूल्हा और हलवाई दी हट्टी इत्यादि ।

कार्यक्रम का समापन डॉ. दीपक कुमार, डीन, फैकल्टी द्वारा धन्यवाद ज्ञापन के साथ हुआ। पूरे आयोजन के दौरान छात्रों और फैकल्टीज ने काफी दिलचस्पी दिखाई। एस. गुरदीप सिंह सिहरा ने कहा, ”मैं दोनों की सक्रिय भागीदारी देखकर काफी खुश हूं। फैकल्टी और छात्र इन विशेष दिनों को पूरे जोश और उत्साह के साथ मनाते हैं।

CATEGORIES
Share This

COMMENTS

Wordpress (0)