
राष्ट्रीय अनुसूचित आयोग के चेयरमैन सांपला लतीफपूरा पहुंचे
न्यूज़ 360 ब्रॉडकास्ट ( जालंधर न्यूज़ ): National Scheduled Commission Chairman Sampla reached Latifpura: पंजाब राज्य के जिला मुख्यालय जालंधर के अंतर्गत लतीफ पुरा में सरकारी भूमि कब्जा मुक्त करने के लिए लोगों के आवास पर बुलडोजर चलाए गए थे एवं इस मामले में राष्ट्रीय स्तर पर चर्चा छेड़ दी है। राष्ट्रीय अनुसूचित जाति आयोग के चेयरमैन विजय सांपला लतीफपूरा पहुंच गए हैं एवं क्षेत्र वासियों की दुख तकलीफ से सुन रहे हैं। क्षेत्र के लोग सरकार से पुनर्वास की मांग कर रहे हैं।