नेशनल लाजिस्टिक पोर्टल योजना भारत का ऐतिहासिक कदम - News 360 Broadcast
नेशनल लाजिस्टिक पोर्टल योजना भारत का ऐतिहासिक कदम

नेशनल लाजिस्टिक पोर्टल योजना भारत का ऐतिहासिक कदम

Listen to this article

न्यूज़ 360 ब्रॉडकास्ट (सतपाल शर्मा,एडिटर): National Logistics Portal Scheme Historic step of India : राष्ट्रीय एवं प्रदेश के मुद्दों पर पिछले दिनों में कई समाचार एवं विवाद तथा घटनाएं रही हैं। इस सबके बीच भारत में एक ऐतिहासिक परियोजना शुरू की गई है जिसके बारे में आज मैं विस्तार से अपने पाठकों को जानकारी दे रहा हूं। भारत का अंतररष्ट्रीय व्यापार समुद्र के जरिए होता है एवं राष्ट्रीय राज्य मार्ग द्वारा इस सामान को प्रदेशों में सप्लाई किया जाता है।प्रथम बार एक सिंगल विंडो की स्थापना का कदम उठाया गया है ताकि कंपनियों का खर्च कम हो एवं व्यवस्था गत सुधार तेजी से लाई जा सके।

सरकार की ओर से आज इस योजना की घोषणा की गई। नेशनल लॉजिस्टिक्स पोर्टल-(मरीन) (एनएलपी) राष्ट्रीय महत्व की एक परियोजना है, जिसकी पत्तन, पोत परिवहन और जलमार्ग मंत्रालय तथा वाणिज्य और उद्योग मंत्रालय द्वारा परिकल्पना की गई है। यह एक वन स्टॉप प्लेटफॉर्म है जिसका उद्देश्य लागत और समय को कम करके दक्षता एवं पारदर्शिता को बेहतर बनाने और सेवाओं के अधिक प्रतिस्पर्धी प्रस्ताव, लॉजिस्टिक्स क्षेत्र की प्रगति को प्रोत्साहन देने और इस प्रकार व्यापार को बेहतर बनाने के लिए सूचना प्रौद्योगिकी का उपयोग करते हुए लॉजिस्टिक्स समुदाय के सभी हितधारकों को परस्पर जोड़ना है। एनएलपी पूरे देश में फैले लॉजिस्टिक्स क्षेत्र की सभी व्यापार प्रक्रियाओं के लिए एकल खिड़की होगी, जिसमें जलमार्ग, सड़क मार्ग और वायुमार्ग के साथ-साथ ई-मार्केटप्लेस में परिवहन के सभी साधन शामिल होंगे ताकि एक सुगम तथा एक सिरे से दूसरे सिरे तक लॉजिस्टिक्स सेवा की सुविधा प्रदान की जा सके।

एनएलपी एक वन स्टॉप मार्केटप्लेस है जहां सभी लॉजिस्टिक्स हितधारकों को सड़क, तेज और प्रतिस्पर्धी सेवाओं के लिए एकीकृत किया जाता है ताकि व्यापार और विकास को बढ़ावा मिल सके। भारत में आर्थिक गतिविधियां तेजी के साथ बदल रही हैं एवं कार्य करने के नए तौर-तरीकों को तेजी के साथ अपनाने की आवश्यकता है। सिंगल विंडो की व्यवस्था के जरिए देश में लॉजिस्टिक बिजनेस को मजबूती देने की योजना शुरू की गई है जिससे आने वाले दिनों में बहुत लाभ होगा।

CATEGORIES
Share This

COMMENTS

Wordpress (0)