
देहात पुलिस की तरफ से नशीले पदार्थ आग के हवाले किए गए
न्यूज़ 360 ब्रॉडकास्ट (पंजाब न्यूज़ ): Narcotics were set on fire by the countryside police :जालंधर देहात पुलिस की ओर से ग्रीन प्लांट एनर्जी प्राइवेट लिमिटेड बीर पिंड में विभिन्न मुकदमों में बरामद हुए नशीले पदार्थ आग के हवाले किए गए। जिला जालंधर देहाती डिस्पोजल कमेटी की ओर से इस कार्यवाही पर पैनी नजर रखी गई थी।