
नकोदर गोली कांड के बाजार बंद, धरना प्रदर्शन
न्यूज़ 360 ब्रॉडकास्ट (क्राइम न्यूज़ ,जालंधर ): Nakodar firing market closed, picketing : पंजाब के जिला मुख्यालय जालंधर के अंतर्गत नकोदर में बीती रात्रि हुए गोलीकांड के पश्चात जनाक्रोश फैल गया है एवं क्षेत्र के दुकानदारों की ओर से समस्त बाजार बंद कर दिए गए हैं। पुलिस गोली कांड को अंजाम देने वाले गैंगस्टर की जांच में जुट गई है एवं सीसीटीवी से अहम सुराग प्राप्त हुए हैं। न्याय की मांग पर क्षेत्र के लोग नारेबाजी करते देखे गए।
CATEGORIES क्राइम