
नकोदर का फिरौती हत्याकांड: मृतक व्यापारी के परिजनों ने राज्य सरकार से सहायता मांगी
न्यूज़ 360 ब्रॉडकास्ट (जालंधर न्यूज़ ): Nakodar extortion case: relatives of the deceased businessman sought help from the state government : पंजाब राज्य के जिला मुख्यालय जालंधर के क्षेत्र नकोदर में बीते दिनों कपड़ा व्यापारी टिमी चावला को फिरौती ना देने पर फिरौती गैंग ने गोली मारकर कत्ल कर दिया था। कपड़ा व्यापारी के परिजनों में सरकार की कार्यप्रणाली से रोष है। भारतीय जनता पार्टी के पूर्व मंत्री मनोरंजन कालिया की ओर से जालंधर में अपने आवास पर प्रेस वार्ता के दौरान कपड़ा व्यापारी की पत्नी के लिए सरकारी नौकरी एवं 2 करोड़ रुपए मुआवजा की मांग पंजाब राज्य के मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान से की गई है।