HMV में म्यूजिक डिपार्टमेंट विभाग ने करवाई वर्कशॉप - News 360 Broadcast
HMV में म्यूजिक डिपार्टमेंट विभाग ने करवाई वर्कशॉप

HMV में म्यूजिक डिपार्टमेंट विभाग ने करवाई वर्कशॉप

Listen to this article

न्यूज़ 360 ब्रॉडकास्ट(जालंधर)Music department conducted workshop in HMV: जालंधर के हंस राज महिला महाविद्यालय के पीजी संगीत विभाग की ओर से प्राचार्या प्रो. डॉ. (श्रीमती) अजय सरीन की अध्यक्षता में एक दिवसीय संगीत वर्कशॉप का आयोजन किया गया। इस अवसर पर गर्वमेंट कॉलेज फरीदकोट के संगीत गायन विभागाध्यक्ष डॉ. राजेश मोहन बतौर रिसोर्स पर्सन उपस्थित थे। संगीत विभागाध्यक्ष डॉ. प्रेम सागर ने उनका स्वागत किया। डॉ. प्रेम सागर ने डॉ. राजेश मोहन की उपलब्धियों तथा संगीत के प्रति उनके समर्पण के बारे में बताया।

प्राचार्या प्रो. डॉ. (श्रीमती) अजय सरीन ने संगीत विभाग को बधाई देते हुए कहा कि यह छात्राओं के लिए एक बेहतरीन मंच है कि वह प्रेरणा लेकर संगीत की ऊंचाइयों को हासिल करें। डॉ. राजेश मोहन ने छात्राओं को शब्दों व शायरी का संबंध समझाया तथा छात्राओं को प्रेरित किया। उनके साथ आए छात्रों किरन, अमन, रमन, संदीप, दुष्यंत व हरजीत सिंह ने भी उनके साथ प्रस्तुति दी।

डॉ. मोहन ने छात्राओं को पुराने शायरों, गीत, गकाल व नकम की जानकारी दी। संगीत गायन विभाग की छात्राओं किरनदीप, रमन, नेहा, धनश्री, अमनजोत, रीतिका, मेघा, दृष्टि, प्रिया व सिमरजीत ने भी नारी को समर्पित गीत प्रस्तुत किया। इस अवसर पर श्री प्रद्युमन, सन्नी, जसमेल सिंह, नृत्य विभागाध्यक्षा डॉ. पूजा मिन्हास व पंजाबी विभाग से श्रीमती कुलजीत कौर भी उपस्थित थे।

CATEGORIES
Share This

COMMENTS

Wordpress (0)