
अवैध बिल्डिंगों पर नगर निगम की बड़ी कारबाई
न्यूज़ 360 ब्रॉडकास्ट (जालंधर ) : Municipal Corporation’s big action on illegal buildings : पंजाब राज्य के जिला मुख्यालय जालंधर के नगर निगम कार्यालय का माहौल आज सोमवार को अवैध बिल्डिंग को लेकर बिगड़ा रहा। जालंधर शहर के अर्बन एस्टेट फेस दो के नजदीक बन रही हवेली की इमारत पर नगर निगम ने कारबाई करते हुए पीले पंजे से तोड़फोड़ कर दी जिससे माहौल बिगड़ा गया, एवं मौके पर लोगों द्वारा विरोध किया गया।
66 फुटी रोड़ पर स्थित हवेली पर नगर निगम ने कार्रवाई करते हुए आज डिच चला दी। नगर निगम की टीम इमारत के अवैध निर्माण के मामले में कार्रवाई करने गई थी इसी दौरान बताया जाता है कि इमारत के मालिकआन एवं समर्थकों की ओर से कार्रवाई का विरोध किया गया। जालंधर नगर निगम के अधिकारी गण जब इस विवाद के मामले में सक्रिय थे, तो उसी समय कुछ संगठनों ने नगर निगम के कार्यालय में धरना प्रदर्शन कर अवैध बिल्डिंगों पर कार्रवाई ना करने का मामला उठाया। नगर निगम कार्यालय में लोग ढोल बजाते हुए पहुंचे थे एवं नगर निगम आयुक्त अभिजीत के कमरे के बाहर नारेबाजी करते देखे गए।