
अमृतपाल को सांसद सिमरनजीत की सलाह, सरेंडर न करे बॉर्डर पार कर PAK चला जाए
NEWS 360 BROADCAST INITIATIVE
DOABA NEWSLINE COMING SOON…
NEWS360BROADCAST
पंजाब: MP Simranjit’s advice to Amritpal, don’t surrender, cross the border and go to PAK: अलगाववादी अमृतपाल को लेकर लगातार ताजा खबरे और वीडियोस सामने आ रहे हैं, जिन पर सबके अलग-अलग विचार हैं। कल जो अमृतपाल की 2 वीडियो सामने आयीं हैं। जिसमें अमृतपाल ने कहा कि मैं विदेश नहीं भागूंगा। जल्द ही लोगों के सामने आऊंगा। अमृतपाल ने यह भी कहा कि “मैं भगोड़ा नहीं हूं, बस बगावत के दिन काट रहा हूं”। आपको बता दें कि वारिस पंजाब दे के चीफ अमृतपाल को फरार हुए आज 13 दिन हो गए हैं और वह अभी भी अमृतपाल पुलिस की गिरफ्त से बाहर है।
अमृतपाल को सलाह देते हुए आज संगरूर से शिअद, अमृतसर के सांसद सिमरनजीत सिंह मान ने कहा कि अमृतपाल को सरेंडर नहीं करना चाहिए। मान ने अमृतपाल को सलाह देते हुए कहा कि उसे रावी पार करके अपने पडोसी देश पाकिस्तान चले जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि उसे नेपाल जाने की क्या जरूरत। उनका कहना है कि जिंदगी खतरे में हो और सरकार ऐसा जुल्म करती हो तो यह सब जायज है।
पुलिस सूत्रों के मुताबिक अमृतपाल के धार्मिक स्थलों में छुपने का इनपुट मिला है। जिसके बाद अमृतसर स्थित स्वर्ण मंदिर समेत पंजाब के सभी धर्मस्थलों की सुरक्षा बढ़ा दी गई है। पंजाब के 300 से ज्यादा डेरों में ड्रोन की भी मदद सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है। बता दें की पुलिस के टारगेट पर जालंधर, कपूरथला, होशियारपुर और बठिंडा के डेरे हैं।