
जालंधर के लतीफपुरा में सरकारी जमीन पर अधिकतर कब्जे हटाए गए
न्यूज़ 360 ब्रॉडकास्ट (जालंधर न्यूज़ ): Most of the encroachments on government land in Jalandhar’s Latifpura were removed : पंजाब के जिला मुख्यालय जालंधर में मॉडल टाउन क्षेत्र के साथ लतीफपूरा नामक मोहल्ले में सरकारी भूमि से कब्जे हटाने की कार्यवाही जारी है एवं दोपहर 12 बजे तक अधिकतर कब्जे हटा दिए गए हैं। सरकारी भूमि पर बने मकानों एवं दुकानों को लोगों ने खाली कर दिया एवं जो मोहल्ला निवासी विरोध कर रहे थे उन्हें भारी पुलिस फोर्स की तैनाती के कारण घर खाली करने की बात माननी पड़ी।
CATEGORIES जालंधर