KMV द्वारा स्पिक मैके के सहयोग से मोहिनीअट्टम रिसाइटल प्रोग्राम का आयोजन - News 360 Broadcast
KMV द्वारा स्पिक मैके के सहयोग से मोहिनीअट्टम रिसाइटल प्रोग्राम का आयोजन

KMV द्वारा स्पिक मैके के सहयोग से मोहिनीअट्टम रिसाइटल प्रोग्राम का आयोजन

Listen to this article

सुप्रसिद्ध मोहिनीअट्टम नृत्यांगना गुरु डॉ. रेखा राजू हुए छात्राओं के रूबरू

न्यूज़ 360 ब्रॉडकास्ट :(एजुकेशन न्यूज़ ,जालंधर )Mohiniyattam recital program organized by KMV in association with SPIC MACAY भारत की विरासत एवं ऑटोनॉमस संस्था, कन्या महा विद्यालय, जालंधर के द्वारा स्पिक मैके (सोसायटी फॉर प्रमोशन ऑफ इंडियन क्लासिकल म्यूज़िक एंड कल्चर अमंग यूथ) के सहयोग के साथ मोहिनीअट्टम रिसाइटल प्रोग्राम का आयोजन करवाया गया। इस प्रोग्राम में गुरु डॉ. रेखा राजू, सुप्रसिद्ध मोहिनीअट्टम नृत्यांगना ने बतौर मेहमान शिरकत की जिनका स्वागत विद्यालय प्रिंसिपल प्रो. अतिमा शर्मा द्विवेदी द्वारा किया गया। इस अवसर पर संबोधित होते हुए मैडम प्रिंसिपल ने देश की युवा पीढ़ी को जीवन के प्रत्येक क्षेत्र की जानकारी प्राप्त करने के लिए प्रेरित किया ताकि जिंदगी के शानदार पहलुओं को विकसित किया जा सके। संगीत को साधना एवं जीवन का आधार बताते हुए उन्होंने नृत्य को मनोभावों, जज्बातों और सोच की प्रस्तुति बताया जो कि हमें अपने अंदर झांकने के लिए प्रोत्साहित करने के इलावा सभी में और प्रकृति में एकसुर पैदा करने की क्षमता रखता है। प्रोग्राम की मेहमान डॉ. रेखा राजू ने छात्राओं से संबोधित होते हुए जहां भारत की विभिन्न नृत्य शैलियों का वर्णन किया वहीं साथ ही मोहिनीअट्टम नृत्य शैली के इतिहास एवं अवधारणा से भी सभी को बाखूबी अवगत करवाया। उन्होंने जहां विभिन्न मुद्राओं के माध्यम से इस विशेष नृत्य शैली की प्रस्तुति की वहीं साथ ही विद्यालय की छात्राओं ने भी डॉ. रेखा के साथ मंच पर अभ्यास किया. नृत्य को मनुष्य के व्यवहार में संवेदनशीलता पैदा करने वाले एक कारक के रूप में बताते हुए डॉ. रेखा ने कन्या महा विद्यालय के द्वारा भारत की प्रमुख संस्था होने के नाते भारतीय संस्कृति एवं परंपराओं के समाज में प्रचार एवं प्रसार के लिए किए जाते प्रयत्नों की भी भरपूर सराहना की। आगे बात करते हुए उन्होंने कहा कि ऐसे आयोजन हमें सदा यह याद दिलाते हैं कि नृत्य एवं संगीत केवल मनोरंजन ही नहीं बल्कि यह जीवन में गहरे अर्थों को समा कर रखते हैं. आयोजन के अंत में उन्होंने छात्राओं के द्वारा पूछे गए विभिन्न सवालों के जवाब भी बेहद सरल ढंग से दिए। मैडम प्रिंसिपल ने डॉ. रेखा राजू के प्रति आभार व्यक्त करते हुए इस विशेष प्रोग्राम के आयोजन पर डॉ. पूनम शर्मा, अध्यक्षा, पी.जी. डिपार्टमेंट ऑफ पर्रफॉर्मिंग आर्ट्स एवं समूह प्राध्यापकों के द्वारा किए गए प्रयत्नों की भी भरपूर सराहना की।

CATEGORIES
Share This

COMMENTS

Wordpress (0)