
केंद्र सरकार के फंड का गलत इस्तेमाल कर बनाई मोहल्ला क्लीनिक: भाजपा
न्यूज़ 360 ब्रॉडकास्ट (चंडीगढ़ न्यूज़ ): Mohalla clinic built by misusing central government funds: BJP : भारतीय जनता पार्टी पंजाब के मुख्य प्रवक्ता अनिल सरीन ने भगवंत मान सरकार पर एक बार फिर लोगों के साथ झूठ व धोखा करने का आरोप लगाते हुए कहा कि 27 जनवरी को पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान तथा दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल ने पंजाब के लोगों को जो 400 नए आम आदमी क्लीनिक सौंपने की बात की है, असल में यह सभी पुराने प्राइमरी हेल्थ सेंटर हैं, जिनकी लीपापोती करके और थोड़ा बहुत इंफ्रास्ट्रक्चर बदल कर उसको नए आम आदमी क्लीनिक का नाम दिया है। उन्होंने कहा कि श्री अमृतसर साहिब में पंज प्यारों के नाम से बने स्वास्थ्य केन्द्रों का नाम बदलकर आम आदमी क्लीनिक करना और भगवंत मान की फोटो लगाना घोर निंदनीय है। भाजपा मुख्यालय चंडीगढ़ में आयोजित पत्रकारवार्ता में अनिल सरीन ने कहा कि पंजाब की भगवंत मान सरकार आम आदमी क्लीनिक के नाम पर केंद्र सरकार द्वारा भेजे गए करोड़ों रुपए के फंड को खुर्द-बुर्द करने में लगी है। इस अवसर पर उनके साथ एस.एस. चन्नी, जैसमीन संधेवालिया तथा हरदेव सिंह उभा भी उपस्थित थे।
अनिल सरीन ने कहा कि केंद्र सरकार ने देश भर में प्राइमरी हेल्थ सेंटरों को और सुदृढ़ करने के लिए नेशनल हेल्थ मिशन के तहत योजना बनाई है तथा उसके लिए सभी राज्यों को काफी बड़ी मात्रा में केन्द्रीय पूल से फंड जारी किया है। इसी के तहत अप्रैल 2022 से नवंबर 2022 तक नेशनल हेल्थ मिशन के तहत पंजाब को 342 करोड़ से अधिक की राशि केंद्र द्वारा भेजी गई है। इसी राशि का इस्तेमाल करते हुए जो प्राइमरी हेल्थ सेंटर पंजाब में चल रहे थे उनको केंद्रीय योजना के तहत और और सुदृढ़ किया जाना था, लेकिन अपनी आदत से मजबूर भगवंत मान और अरविंद केजरीवाल ने पहले की तरह इस केंद्रीय योजना को अपना नाम देकर एक बार फिर पंजाब की जनता को गुमराह करने का काम किया है।
अनिल सरीन ने मुख्यमंत्री भगवंत मान से सवाल करते हुए कहा कि भगवंत मान सरकार ने जो 400 नए आम आदमी क्लीनिक खोलने का दावा कर रही है, वह उनसे पूछना चाहते हैं कि एक भी ऐसे आम आदमी क्लीनिक का नाम बताएं, जिसको भगवंत मान सरकार ने पंजाब के खज़ाने से जारी फंड से खुद बनाया हो और वह पुराना प्राइमरी हेल्थ सेंटर ना हो। सरीन ने कहा कि इसके साथ-साथ आपके ध्यान में लाना चाहता हूं कि 18.11. 2022 को पंजाब के सेहत विभाग ने सभी जिलों के डिप्टी कमिश्नर तथा सिविल सर्जन को पत्र लिखा था, जिसमें पहले से चल रहे 521 प्राइम हेल्थ सेंटरों को सुदृढ़ करने की बात कही थी तो फिर यह नए 400 आदमी क्लीनिक कौन से हैं? (आपकी सुविधा के लिए वह पत्र भी इस प्रेस नोट के साथ अटैच है।) इससे यह बात पूरी तरह स्पष्ट हो जाती है कि आम आदमी पार्टी की पंजाब सरकार ने एक भी नया आम आदमी क्लीनिक पंजाब में नहीं खोला। केंद्र सरकार द्वारा भेजे गए पैसों से प्राइमरी हेल्थ सेंटर को सुदृढ़ करने की योजना का श्रेय लेने के लिए करोड़ों रुपए के विज्ञापन देकर पंजाब की जनता के खून पसीने के टैक्सों के पैसों का दुरुपयोग किया है और पंजाब की जनता के साथ फ्रॉड किया है। भगवंत मान सरकार ने इस दुरुपयोग का विरोध करने वाले आईएएस अधिकारी का तबादला कर दिया तथा उसके खिलाफ जांच के आदेश भी जारी कर दिए। आम आदमी पार्टी की सरकार दमनकारी नीतियों से सच्चाई को दबाने की कोशिश करती है। आप सरकार पंजाब की जनता का भला नहीं चाहती। केवल और केवल झूठ और फरेब की राजनीति करते हुए वाह-वाही कमाना चाहती है।