अनुसूचित जाति आयोग के हस्तक्षेप से मोहाली निवासी को मिला इंसाफ
न्यूज़ 360 ब्रॉडकास्ट (चंडीगढ़ न्यूज़ ): Mohali resident got justice due to the intervention of Scheduled Castes Commission : पंजाब राज्य अनुसूचित जाति आयोग के दखल के बाद जिला मोहाली के गांव छजू माजरा निवासी परिवार को घर जाने का रास्ता मिल गया। उनके घर की ओर जाने वाले रास्ते पर कब्जा हटाने के आदेश आयोग के कार्यालय की तरफ से जारी किए थे। इस संबंध में जानकारी देते हुए एससी कमीशन की सदस्य परमजीत कौर ने कहा कि उन्हें जिला मोहाली के गांव छजू माजरा निवासी की ओर से शिकायत मिली थी कि उनके घर की ओर जाने वाले रास्ते को दीवार व शेड बनाकर रास्ता बंद कर दिया गया है। एससी आयोग के सदस्य ने मौके पर जाकर जांच की तो शिकायत सही पाई गई।
उक्त शिकायत को देखते हुए नगर परिषद खरड़ को भिजवाते हुए लिखा गया कि नियमानुसार कार्रवाई करते हुए गोबर के ढेर एवं शेड को भी हटा दिया जाए। शिकायतकर्ता ने आयोग को बताया कि नगर परिषद खरड़ द्वारा कोई कार्रवाई नहीं की गयी। आयोग ने पुनः एसडीएम एवं कार्यपालक अधिकारी खरड़ को पत्र लिखा कि तत्काल कार्रवाई न करने पर एससी/एसटी (अत्याचार निवारण) अधिनियम, 1989 के तहत ड्यूटी में लापरवाही बरतने वाले अधिकारियों/कर्मचारियों के खिलाफ कार्रवाई की जाए।अब नगर परिषद खरड़ ने अनुसूचित जाति आयोग को लिखित प्रतिवेदन दिया है कि अवैध कब्जा व शेड हटा लिया गया है. शिकायतकर्ता को उसके घर जाने का रास्ता दिया गया है।