विधायक शीतल अंगुराल ने मांगी माफी, जाॅइंट एक्शन कमेटी ने हड़ताल की मुलतवी - News 360 Broadcast

विधायक शीतल अंगुराल ने मांगी माफी, जाॅइंट एक्शन कमेटी ने हड़ताल की मुलतवी

Listen to this article
  • डीसी ऑफिस के कर्मचारियों के साथ हुई थी दो दिन पहले बहस

NEWS 360 BROADCAST

JALANDHAR :DC OFFICE में दो दिन पहले एडीसी और डीसी कर्मचारियों के साथ विधायक शीतल अंगुराल के साथ वाद विवाद हुआ था। जिस पर डीसी ऑफिस की जाॅइंट एक्शन कमेटी ने हड़ताल पर जाने और शीतल अंगुराल का पुतला फूंकने का एलान किया था। रविवार को डीसी ने एडीसी व कर्मचारियों के साथ विधायक शीतल अंगुराल की मीटिंग करवाई। जाॅइंट एक्शन कमेटी के सदस्यों ने कहा कि विधायक शीतल अंगुराल ने माफी मांग ली है। जिस कारण अब हड़ताल मुलतवी की जाती है और पुतला भी नहीं फूंका जाएगा। जाॅइंट एक्शन कमेटी के सदस्यों ने पंजाब सरकार से मांग की है कि कोई भी उनके काम में दखल अंदाजी न करे।

CATEGORIES
Share This

COMMENTS

Wordpress (0)