
कुकर्म मामला: झूठा आरोप लगने से तंग आ फंदे से झूला युवक, परिजनों ने कहा बेगुनाह था बेटा
न्यूज़ 360 ब्रॉडकास्ट (जालंधर)Misdemeanor case: fed up of being falsely accused, the young man hanged himself, the relatives said that the son was innocent: जालंधर के बस्ती शेख में होली के त्यौहार पर एक बच्चे के साथ कुकर्म हुआ था। इस मामले में पुलिस ने 3युवकों को नामजद किया था। जिनमें से एक युवक ने सुबह अपने घर पर पंखे से फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली है। जिसकी पहचान बलवीर के रूप में हुई है। मृतक युवक के परिजनों का आरोप है कि उनके लड़के पर कुकर्म का झूठा केस दर्ज किया गया था।
युवक के आत्महत्या करने के बाद मोहल्ला वासियों और परिजनों का गुस्सा भड़क गया है। दुखी परिजनों का कहना है कि यदि पुलिस ने शीघ्र ही कुकर्म के झूठे केस में फंसाने वालों को गिरफ्तार न किया तो वह शीघ्र ही सड़क पर धरना देकर जाम लगाएंगे। मोहल्ले वालों का कहना था कि झूठे केस के कारण युवक को इतनी शर्म महसूस हुई कि उसने आत्महत्या का रास्ता चुना।
लोगों ने बताया कि बस्ती शेख में कुकर्म मामले में पुलिस ने दो युवकों को गिरफ्तार किया था। वहीं इन युवकों ने पूछताछ के दौरान मृतक बलवीर का नाम भी लिया था। आरोपियों ने पूछताछ में कहा था कि बलवीर भी उनके साथ था। जिस पर पुलिस ने बलवीर को भी केस में नामजद कर लिया था, लेकिन अभी तक बलवीर की गिरफ्तारी नहीं की गयी थी।
परिजनों ने कहा कि उन्होंने इस मामले में बलवीर से पूछा था लेकिन बलवीर ने कहा कि सब आरोप सब झूठे हैं उसने कुछ गलत नहीं किया। इसके बाद परिजन बलवीर को लेकर कुकर्म पीड़ित के घर भी गए। उनके आगे भी अपना बेगुनाही का पक्ष रखा, लाख मिन्नतें भी की, लेकिन वह नहीं माने।