हेमकुंट पब्लिक स्कूल में मानसिक स्वास्थ्य संबंधी आयोजित वर्कशॉप

न्यूज़ 360 ब्रॉडकास्ट

जालंधर: हेमकुंट पब्लिक स्कूल में मानसिक स्वास्थ्य संबंधी वर्कशॉप करवाई गई। जिसमें विद्यार्थियों को भटकते हुए मन को नियंत्रित करने और तनाव मुक्त रहने के सरल उपाय बताते हुए इससे संबंधित कई गतिविधियां करवाई गईं। इस अवसर पर मुख्य अतिथि डॉक्टर ‘अंजली कौर उप्पल’ (पी०एच० डी ० सार्वजनिक मानसिक स्वास्थ्य ) एवं तनु कौर( गैर सरकारी संगठन अध्यक्ष) ने बच्चों का मनोरंजन करते हुए उन्हें हैप्पी हार्मोन उत्पादन के द्वारा जीवन में खुश रहने का मंत्र दिया।

अंत में प्रिंसिपल मैम ने उनके द्वारा बताए गए विशेष ज्ञान की सराहना करते हुए सभी विद्यार्थियों को दिशा निर्देश दिए ताकि वे तनाव से मुक्त होकर जीवन में सफलता और खुशहाली तथा संतुष्टि प्राप्त कर सके।

Related posts

PCMSD कॉलेज ने ‘वित्तीय साक्षरता’ पर ऑनलाइन अतिथि व्याख्यान का किया आयोजन

इनोसेंट हार्ट्स ने उत्साह के साथ मनाया National Hindi Day

HMV की छात्रा ने लगातार दूसरी बार रेडियो फीचर प्रतियोगिता में जीता प्रथम पुरस्कार