
बठिण्डा-फाजिल्का-बठिण्डा के बीच चलेगी मेला स्पेशल रेलगाड़ी
न्यूज़ 360 ब्रॉडकास्ट (पंजाब न्यूज़ ) : Mela special train will run between Bathinda-Fazilka-Bathinda : सर्वसंबंधित को सूचित किया जाता है कि मुक्तसर साहिब में होने वाले माघी मेला के अवसर पर रेलयात्रियों के सुविधाजनक आवागमन हेतु उत्तर रेलवे ने बठिण्डा-फाजिल्का-बठिण्डा के बीच 14, 15 और 16 जनवरी को स्पेशल रेलगाड़ी का संचालन निम्नानुसार करेगी :
बठिण्डा-फाजिल्का मेला स्पेशल रेलगाड़ी तिथि 14, 15 और 16 जनवरी को बठिण्डा से सुबह 08:05 बजे प्रस्थान कर सुबह 11:50 बजे फाजिल्का पहुँचेगी। वापसी में फाजिल्का-बठिण्डा मेला स्पेशल रेलगाड़ी दिनाँक 14, 15 और 16 जनवरी को फाजिल्का से सायं 05:00 बजे प्रस्थान कर रात्रि 08:55 बजे बठिण्डा पहुँचेगी।
ये मेला स्पेशल रेलगाड़ी मार्ग में गोनेआना भाई जगता, चन्दभान, गंगसर जैतो, अजीत गिल मत्ता, रोमाना अलबेल सिंह, कोट कपूरा, वान्दर जटाना, बरीवाला, झबेलवाली, चड़ेवान, मुक्तसर, बधाई बल्लम गढ़, भागसर, लखेवाली, रोड़ां वाला, चकपखेवाला तथा चकबानवाला स्टेशनों पर दोनों दिशाओं में रुकेगी।