मेहरचंद के नाम हुआ 'सर्वोत्तम क्वालिटी पॉलीटेक्निक' अवार्ड - News 360 Broadcast
मेहरचंद के नाम हुआ ‘सर्वोत्तम क्वालिटी पॉलीटेक्निक’ अवार्ड

मेहरचंद के नाम हुआ ‘सर्वोत्तम क्वालिटी पॉलीटेक्निक’ अवार्ड

Listen to this article

न्यूज़ 360 ब्रॉडकास्ट(जालंधर)Mehrchand got the ‘Best Quality Polytechnic’ award: जालंधर के मेहरचंद पोलोटेक्निक कॉलेज को अकादमिक,सभ्याचारक प्लेसमेंट, रिसर्च,पब्लिकेशन्स और अतिरिक्त गतिविधियों के लिए एमिनेंट रिसर्च संस्था द्वारा एजुकेशन ग्रांट आइकॉन अवार्ड 2023 केअधीन ‘सर्वोत्तम क्वालिटी पॉलीटेक्निक’ अवार्ड के साथ मुंबई में सन्मानित किया जा रहा है।

यह अवार्ड कॉलेज द्वारा प्रिंसिपल डॉ. जगरूप सिंह जी 26 मार्च 2023 को मुंबई में पहुंचे हुए सनतकारों और फिलमकारों द्वारा प्राप्त करेंगे। प्रिंसिपल ने बताया कि भारत सरकार की संस्था निटर चंडीगढ़ द्वारा भी 5 बार मेहर चंद पोलोटेक्निक कॉलेज को उतर भारत के सर्वोत्तम मेहरचंद पोलोटेक्निक कॉलेज की तरफ से अवार्ड मिल चुका है।

इस प्राप्ति के लिए प्रिंसिपल डॉ. जगरूप सिंह को जस्टिस एन.के सूद, श्री अरविन्द घई, श्री अजय गोस्वामी समस्त कॉलेज स्टाफ और विद्यार्थियों ने बधाई दी।

CATEGORIES
Share This

COMMENTS

Wordpress (0)