जिला रोजगार एवं कारोबार ब्यूरो में मेगा रोजगार मेला 23 को
न्यूज़ 360 ब्रॉडकास्ट ( जालंधर न्यूज़ ) : Mega employment fair at District Employment and Business Bureau on 23rd: युवाओं को अधिक से अधिक रोजगार के अवसर उपलब्ध कराने के उद्देश्य से जिला प्रशासन द्वारा मॉडल करियर सेंटर के तहत 23 दिसंबर 2022 को स्थानीय जिला रोजगार एवं कारोबार ब्यूरो में मेगा रोजगार मेले का आयोजन किया जा रहा है। इस संबंध में अधिक जानकारी देते हुए डिप्टी कमिश्नर जसप्रीत सिंह ने बताया कि शुक्रवार सुबह 9 बजे से शुरू होने वाले इस रोजगार मेले में बैंकिंग, बीमा सहित विभिन्न क्षेत्रों की नामी कंपनियां भाग लेंगी। उन्होंने कहा कि इस मेले में आठवीं/दसवीं/बारहवीं/ग्रैजूएट/पोस्ट ग्रैजूएट शैक्षणिक योग्यता वाले लड़के और लड़कियां भाग ले सकते है।
डिप्टी कमिश्नर ने युवाओं से रोजगार मेले का अधिक से अधिक लाभ उठाने का आग्रह करते हुए कहा कि इस संबंधी जानकारी के लिए कार्यालय के हेल्पलाइन नंबर 90569-20100 पर भी संपर्क किया जा सकता है।