शहर में 2 दिन बंद रहेंगी मांस और शराब की दुकानें, DC ने जारी किए आदेश

श्री गुरु रविदास जी के प्रकाश पर्व के चलते 23-24 फरवरी को मांस और शराब की बिक्री पर लगाई पाबंदी

न्यूज़ 360 ब्रॉडकास्ट (जालंधर/शहर)

जालंधर: जिला मैजिस्ट्रेट विशेष सारंगल ने श्री गुरु रविदास जी के प्रकाश पर्व के चलते 23 और 24 फरवरी को मांस और शराब की बिक्री पर पाबंदी लगाई है। जिला मैजिस्ट्रेट ने दंड प्रक्रिया संहिता की धारा 144 के तहत जारी आदेशों में कहा है कि 24 फरवरी को मनाए जाने वाले श्री गुरु रविदास जी के प्रकाश पर्व को लेकर विभिन्न धार्मिक संगठन 23 फरवरी को शोभा यात्रा निकाल रहे हैं।

उन्होंने कहा कि जालंधर जिले में ला एंड आर्डर की स्थिति बनाए रखने और लोगों की धार्मिक भावनाओं को ध्यान में रखते हुए जिला जांलधर में शोभा यात्रा के रास्ते और धार्मिक समारोह स्थल के पास 23 और 24 फरवरी 2024 को मांस और शराब की बिक्री पर पाबंदी लगाई है।

Related posts

PCMSD कॉलेज की विद्यार्थी ने पहले ही प्रयास में उत्तीर्ण की CA इंटरमीडिएट परीक्षा

इनोसेंट हार्ट्स स्कूल की छात्रा ने स्टेट-लेवल पेंटिंग प्रतियोगिता में जीता नकद पुरस्कार

HMV कॉलेज ने GNDU अमृतसर में आयोजित लोक कला प्रदर्शनी में की सहभागिता