
जालंधर का मेयर कांग्रेस का बनाएंगे, नेताओं की घोषणा
न्यूज़ 360 ब्रॉडकास्ट (जालंधर न्यूज़ ): Mayor of Jalandhar will be made of Congress, announcement of leaders : पंजाब राज्य कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अमरिंदर सिंह राजा बड़िंग जिला कांग्रेस कमेटी शहरी के अध्यक्ष राजेंद्र बेरी के ताजपोशी समारोह में पहुंच रहे हैं। कांग्रेस भवन में आयोजित ताजपोशी समारोह के दौरान अलग-अलग नेताओं ने अपने भाषण में कहा कि जालंधर का मेयर कांग्रेस का बनाएंगे एवं आम आदमी पार्टी की नीतियों से नागरिक वाकिफ हो चुके हैं। नागरिकों का विश्वास कांग्रेस पर लौटा है एवं आम आदमी पार्टी की सरकार कानून व्यवस्था को बरकरार रखने में पूरी तरह से विफल रही है।