दिन दिहाड़े नकाबपोश बदमाशों ने गैंगस्टर जैली को गोलियों से भूना, CCTV में कैद हुई वारदात - News 360 Broadcast
दिन दिहाड़े नकाबपोश बदमाशों ने गैंगस्टर जैली को गोलियों से भूना, CCTV में कैद हुई वारदात

दिन दिहाड़े नकाबपोश बदमाशों ने गैंगस्टर जैली को गोलियों से भूना, CCTV में कैद हुई वारदात

Listen to this article

NEWS360BROADCAST

अमृतसर:Masked miscreants gunned down gangster Jelly in broad daylight, incident captured in CCTV:पंजाब प्रदेश के जिला मुख्यालय अमृतसर के सठियाला गांव में बीते दिन ताबड़तोड़ फायरिंग हुई। इस फायरिंग में कुछ अज्ञात लोगों ने गैंगस्टर जरनैल सिंह जैली को मौत के घाट उतर दिया। बताया जा रहा है कि जैली को मारने 4 नकाबपोश बदमाश स्विफ्ट कार में आए और दिनदहाड़े कई गोलियां मारकर उसकी हत्या कर दी।

जानकारी के अनुसार जब उसको अस्पताल पहुंचाया गया तो वहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। उन बदमाशों ने 25 के करीब फायर जैली पर किए, जिससे उसकी मौत हो गई। हालांकि यह पूरी घटना एक CCTV में कैद हो गई है।

बता दें कि गैंगस्टर जरनैल सिंह घनश्यामपुरिया गैंग का सदस्य था और कई वारदातों को अंजाम दे चूका था। यह दिल्ली और हरियाणा में हत्या और हत्या के प्रयास के मामलों में मोस्ट वांटेड था। यही नहीं उस पर 1 लाख का इनाम भी था। यह गोगी गैंग का शार्प शूटर था और कई लोगों से इसकी दुश्मनी थी।

इस गैंगवार की खबर जब लोगों ने पुलिस को दी तो उन्होंने शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है। इस मामले में पुलिस आसपास के सभी CCTV कैमरे खंगाल रही है ताकि जल्द से जल्द आरोपियों को गिरफ्तार किया जा सके।

CATEGORIES
Share This

COMMENTS

Wordpress (0)