लंबे इंतजार के बाद लॉन्च हुई Maruti Suzuki Fronx, 7.46 लाख है शुरुआती एक्स शोरूम कीमत - News 360 Broadcast
लंबे इंतजार के बाद लॉन्च हुई Maruti Suzuki Fronx, 7.46 लाख है शुरुआती एक्स शोरूम कीमत

लंबे इंतजार के बाद लॉन्च हुई Maruti Suzuki Fronx, 7.46 लाख है शुरुआती एक्स शोरूम कीमत

Listen to this article

NEWS 360 BROADCAST INITIATIVE     
                                        DOABA NEWSLINE COMING SOON…
NEWS360BROADCAST

नई दिल्ली:Maruti Suzuki Fronx launched after a long wait, the initial ex-showroom price is 7.46 lakhs: मारुती सुजुकी ने आज बाजार में अपनी नई SUV फ्रॉन्क्स की कीमत का खुलासा किया है। कंपनी का कहना है कि फ्रॉन्क्स को 7.46 लाख की शुरुआती एक्स शोरूम कीमत में लॉन्च किया गया है और इसके टॉप वैरिएंट की कीमत 13.13 लाख रुपए है। यह गाड़ी 9 कलर ऑप्शन में उपलब्ध है। बता दें कि फ्रॉन्क्स के शानदार लुक और फीचर्स वाली कॉम्पैक्ट क्रॉसओवर एसयूवी का मुकाबला टाटा पंच और नेक्सॉन के साथ ही निसान मैग्नाइट और रेनॉ काइगर जैसी एसयूवी से है।

मारुति सुजुकी की प्रीमियम डीलरशिप नेक्सा से इसकी डिलीवरी आज 24 अप्रैल से शुरू हो जाएगी। 11 हजार रुपए के टोकन अमाउंट पर इसकी जनवरी से ही बुकिंग चुकी है। जानकारी के अनुसार मार्किट में इस गाड़ी को अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है। मारुति सुजुकी फ्रॉन्क्स को इंडियन मार्केट में कुल 12 वेरिएंट में पेश किया गया है। ये मैनुअल और ऑटोमैटिक दोनों ट्रांसमिशन में है। मारुति फ्रॉन्क्स के सभी वेरिएंट की कीमत कुछ इस प्रकार है:Maruti Suzuki Fronx Sigma 1.2 MT की कीमत 7.46 लाख रुपए , Maruti Suzuki Fronx Delta 1.2 MT की कीमत 8.32 लाख रुपए , Maruti Suzuki Fronx Delta 1.2 AMT की कीमत 8.87 लाख रुपए , Maruti Suzuki Fronx Delta+ 1.2 MT की कीमत 8.72 लाख रुपए

Maruti Suzuki Fronx Delta+ 1.2 AMT की कीमत 9.27 लाख रुपए , Maruti Suzuki Fronx Delta+ 1.0 MT की कीमत 9.72 लाख रुपए  ,Maruti Suzuki Fronx Zeta 1.0 MT की कीमत 10.55 लाख रुपए ,Maruti Suzuki Fronx Zeta 1.0 AT की कीमत 12.05 लाख रुपए , Maruti Suzuki Fronx Alpha 1.0 MT की कीमत 11.47 लाख रुपए ,Maruti Suzuki Fronx Alpha 1.0 AT की कीमत 12.97 लाख रुपए ,Maruti Suzuki Fronx Alpha 1.0 MT Dual-tone की कीमत 11.63 लाख रुपए , Maruti Suzuki Fronx Alpha 1.0 AT Dual-tone की कीमत 13.13 लाख रुपए ।

आपको बता दें कि यह सभी इस शानदार SUV फ्रॉन्क्स के एक्स शोरूम प्राइस हैं।

CATEGORIES
Share This

COMMENTS

Wordpress (0)