इनोसेंट हार्ट्स में मनाया गया शहीदी दिवस, पोस्टर-मेकिंग प्रतियोगिताओं का हुआ आयोजन - News 360 Broadcast
इनोसेंट हार्ट्स में मनाया गया शहीदी दिवस, पोस्टर-मेकिंग प्रतियोगिताओं का हुआ आयोजन

इनोसेंट हार्ट्स में मनाया गया शहीदी दिवस, पोस्टर-मेकिंग प्रतियोगिताओं का हुआ आयोजन

Listen to this article

न्यूज़ 360 ब्रॉडकास्ट(जालंधर)Martyrdom Day celebrated in Innocent Hearts, poster-making competitions organized: जालंधर के इनोसेंट हार्ट्स कॉलेज ऑफ़ एजुकेशन की एनएसएस इकाई ने भावी शिक्षकों में देशभक्ति की भावना को पुन: जीवित करने और क्रांतिकारी साथियों भगत सिंह, राजगुरु और सुखदेव को श्रद्धांजलि देने के लिए शहीदी दिवस मनाया। उनके नैतिक मूल्यों को याद करने और उनके प्रेरणादायक उद्धरणों जैसे ‘इनकलाब ज़िंदाबाद’ अर्थात ‘क्रांति ज़िंदाबाद’ तथा ‘स्वतंत्रता सबका अविनाशी जन्मसिद्ध अधिकार है’ को आत्मसात करने के लिए पोस्टर-मेकिंग और स्लोगन राइटिंग प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया।

भारतीय स्वतंत्रता संग्राम से संबंधित विभिन्न वीरतापूर्ण घटनाओं को प्रदर्शित करने के लिए एनएसएस स्वयंसेवकों द्वारा स्वतंत्रता सेनानियों भगत सिंह, राजगुरु और सुखदेव के व्यक्तित्व व उनके गुणों को दर्शाती एक स्किट तैयार की गई। प्राचार्य डॉ. अरजिंदर सिंह ने कहा कि शहीद भगत सिंह, राजगुरु और सुखदेव ने भारत के स्वतंत्रता संग्राम में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई और देश के युवाओं को देश की आज़ादी हेतु लड़ने के लिए प्रेरित किया।

CATEGORIES
Share This

COMMENTS

Wordpress (0)