DAV कॉलेज में मनाया गया शहीदी दिवस

न्यूज़ 360 ब्रॉडकास्ट (जालंधर/एजुकेशन)

जालंधर: शहर के डीएवी कॉलेज की एनएसएस इकाई ने देश के शहीदों को याद करते हुए शहीदी दिवस मनाया। यह दिन सत्य और अहिंसा के मार्ग पर चलने वाले व्यक्तित्व महात्मा गांधी को समर्पित है। इस दिन उन वीर सैनिकों को भी श्रद्धांजलि दी जाती है जिन्होंने अपनी मातृभूमि के लिए अपने प्राणों की आहुति दे दी। इस अवसर पर एनएसएस समन्वयक डॉ. साहिब सिंह ने स्वयंसेवकों के साथ अपने विचार साझा किए और कहा कि यदि हम वास्तव में अपने देश से प्यार करते हैं तो हमें अपने देश के प्रति अपने कर्तव्यों और जिम्मेदारियों को समझना होगा।

इस अवसर पर एनएसएस स्वयंसेवकों ने जहां अपने हाथों में राष्ट्रीय ध्वज लेकर भारत माता की जय के नारे लगाए, वहीं अपने देश के शहीदों के बलिदान को सदैव अपने मन में याद रखकर देश के प्रति समर्पण का संकल्प भी लिया। इस खास दिन पर कॉलेज के प्राचार्य डॉ. राजेश कुमार ने एनएसएस इकाई द्वारा आयोजित कार्यक्रम को सराहनीय कार्य बताया।

Related posts

HMV की B.LIB की छात्राएं छाई रहीं

CBSE ने जारी की 10वीं और 12वीं के बोर्ड EXAM की डेटशीट, फरवरी में होंगी परीक्षाएं

मानव सहयोग स्कूल की छात्राओं ने इनोवेशन मैराथन कंपटीशन में लहराया जीत का परचम