हेमकुंट पब्लिक स्कूल में मनाया गया 4 साहिबजादों का शहीदी समारोह

न्यूज़ 360 ब्रॉडकास्ट

जालंधर: शहर के हेमकुंट पब्लिक स्कूल में ‘वीरबाल दिवस ‘पर सिखों के दसवें गुरु’ श्री गुरु गोविंद सिंह जी’ के चार साहिबजादों की शहीदी पर उन्हें श्रद्धांजलि देते हुए विशेष प्रार्थना सभा का आयोजन किया गया। इस अवसर पर विभिन्न छात्रों द्वारा उनकी शहीदी से संबंधित शब्द और बहुत ही सुंदर कविताओं का उच्चारण किया गया, जिसको सुनकर सभी की आँखें नम हो गईं।

इस अवसर पर प्रबंधक कमेटी के सदस्य मैडम हरप्रीत कौर जौली,रमनजीत कौर जौली,गुरप्रीत कौर जौली, प्रिंसिपल मैडम मनजोत कौर तथा अध्यापक वर्ग उपस्थित थे। अंत में स्कूल के प्रिंसिपल मैडम ने चार साहिबजादों की शहादत पर उन्हें सम्मान देते हुए उनके द्वारा दी गई कुर्बानियों और त्याग को याद करते हुए सभी को सत्य और धर्म के मार्ग पर चलने का संदेश दिया।

Related posts

KMV में मनाया गया फिट इंडिया वीक

मानव सहयोग स्कूल में हर्षोल्हास से मनाया गया क्रिसमस का त्योहार

HMV में NSS कैंप का 5वां दिन, छात्राओं ने प्रतिदिन योगाभ्यास का लिया संकल्प