मेहर चंद कॉलेज में संस्कृत दिवस पर करवाई गई मंत्र वाचन प्रतियोगिता - News 360 Broadcast
मेहर चंद कॉलेज में संस्कृत दिवस पर करवाई गई मंत्र वाचन प्रतियोगिता

मेहर चंद कॉलेज में संस्कृत दिवस पर करवाई गई मंत्र वाचन प्रतियोगिता

Listen to this article

NEWS360BROADCAST

जालंधर:Mantra recitation competition organized on Sanskrit Day in Mehar Chand College:जालंधर के मेहर चंद पॉलीटेक्निक कॉलेज में दयानंद चेतना मंच द्वारा बीते दिनों संस्कृत दिवस के अवसर पर मंत्र वाचन प्रतियोगिता करवाई गई जिसमें कॉलेज के कई विद्यार्थियों ने भाग लिया। इन विद्यार्थियों ने अनेक ग्रंथों व शास्त्रों से ली गई प्रार्थनाओं को गाकर अपनी प्रतिभागिता दी। प्रतियोगिता में महिषासुर मर्दिनी स्तोत्र गाने वाले रोहित प्रथम स्थान पर रहे, द्वितीय स्थान शिव तांडव स्तोत्र गाने वाले सुमित ने और मातृभूमि वन्दना गाने वाले भरत ने इस प्रतियोगिता में तृतीय स्थान हासिल किया। यह तीनों विजेता विद्यार्थी कॉलेज के फार्मेसी विभाग के हैं।

इस अवसर पर प्राचार्य श्री जगरूप सिंह ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि संस्कृत न सिर्फ एक वैज्ञानिक भाषा है बल्कि यह नैतिक शिक्षा का भी सर्वोत्तम साधन है, जिसकी आज के समय में बहुत आवश्यकता है। उन्होंने इस श्रेष्ठ प्रयास के लिए दयानंद चेतना मंच के अध्यक्ष प्रभु दयाल को बधाई दी। इस कार्यक्रम में निर्णायक की भूमिका में श्री हीरा महाजन व श्रीमती मीना बांसल और अन्य मुख्य मेहमानों में श्री दिलदार सिंह राणा व श्री कश्मीर कुमार व अन्य लोग उपस्थित थे।

CATEGORIES
Share This

COMMENTS

Wordpress (0)