
Punjab: अस्पताल में भर्ती प्रकाश सिंह बादल से मिलने पहुंचे मनोहर लाल खट्टर, मुलाकात कर जाना हालचाल
चंड़ीगढ़: पंजाब के मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल को आज अचानक तबीयत खराब होने के बाद मोहाली के फोर्टिस अस्पताल में भर्ती कराया गया। जानकारी मुताबिक हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने अस्पताल पहुंचकर प्रकाश सिंह बादल से मुलाकात की और उनका हालचाल जाना। शिरोमणि अकाली दल के बयान के मुताबिक पूर्व मुख्यमंत्री को पेट संबंधी शिकायत के बाद फोर्टिस अस्पताल में भर्ती करवाया गया था।
आपको बता दें कि सोशल मीडिया पर प्रकाश सिंह बादल के निधन की खबरों को देखते हुए फोर्टिस अस्पताल मोहाली के प्रबंधकों द्वारा एक स्पष्टीकरण जारी किया गया है। जिसमें कहा गया कि प्रकाश सिंह बादल की सेहत स्थिर है और उम्मीद है कि उन्हें जल्द ही अस्पताल से छुट्टी भी दे दी जाएगी। यह जानकारी उनके द्वारा ट्वीट पर सांझा की गई है।
TAGS ChandigarhhospitalManoharLalKhattarParkashSinghBadalTweetअस्पतालचंड़ीगढ़ट्वीटप्रकाश सिंह बादलमनोहर लाल खट्टर