मानव सहयोग स्कूल ने मनाया शिक्षक दिवस

न्यूज़ 360 ब्रॉडकास्ट

जालंधर: शहर के मानव सहयोग स्कूल ने 5 सितंबर को डॉ० सर्वपल्ली राधाकृष्णन के जन्म दिवस पर विद्यालय परिसर में शिक्षक दिवस का आयोजन किया। इस अवसर पर विद्यालय के विद्यार्थियों ने विभिन्न अध्यापकों का किरदार निभाते हुए वि‌द्यालय संचालन का कार्यभार संभाला। इस दिवस को महत्वपूर्ण बनाते हुए विद्यालय परिसर में विशेष प्रार्थना सभा का आयोजन किया गया। इस प्रार्थना सभा में विद्यार्थियों ने डॉक्टर सर्वपल्ली राधाकृष्णन के जीवन से जुड़े भाषण पढ़े और उनके अनुभवों को एक दूसरे के साथ सांझा किया। संगीत और नृत्य की प्रस्तुति ने विद्यार्थियों का खूब मनोरंजन भी किया।

इस अवसर पर विद्यालय की प्रधानाचार्य रजनी शर्मा ने सभी विद्यार्थियों और अध्यापकों को डॉक्टर सर्वपल्ली राधाकृष्णन के जन्मदिवस की बधाई देते हुए उनके जीवन से प्रेरणा लेने की बात भी कही। उन्होंने अपने संदेश में कहा कि हमें अपने जीवन में भय मुक्त होकर अच्छे कर्म करने चाहिए और दूसरों के जीवन से प्रेरणा लेते हुए स्वयं को श्रेष्ठ बनाने का प्रयत्न करना चाहिए ।

Related posts

DAV कॉलेज में कल रविवार को होगा 86वें दीक्षांत समारोह का आयोजन

KMV की छात्रा ने उत्तीर्ण की CSIR-UGC NET परीक्षा, प्रिंसिपल ने हरमन कौर को किया सम्मानित

इनोसेंट हार्ट्स में ‘धरोहर’ वार्षिकोत्सव संपन्न: मेधावी विद्यार्थियों को किया पुरस्कृत