पंजाब पुलिस की बस के साथ सुबह-सवेरे हुआ बड़ा हादसा, 4 की मौत, 20 के करीब घायल

News 360 Broadcast (होशियारपुर/पंजाब)

होशियारपुर: पंजाब के होशियारपुर के मुकेरियां में आज सुबह-सुबह पंजाब पुलिस के जवानों से भरी बस सड़क हादसे का शिकार हो गई है। मिली जानकारी के अनुसार यह बस जालंधर PAP से गुरदासपुर जा रही। लेकिन जब यह बस मुकेरियां के पास पहुंची तो अचानक सामने चल रहे ट्राले से जा टकराई। हादसे में 4 पुलिस कर्मियों की मौत हो गई है जबकि 20 से ज्यादा कर्मचारी घायल बताए जा रहे हैं। घायलों में से कुछ पुलिस कर्मियों की गंभीर हालत को देखते हुए उन्हें अमृतसर रेफर कर दिया गया है।

घायल पुलिसकर्मियों के अनुसार वह गुरदासपुर में ड्यूटी के लिए जा रहे थे। बस में 40 से ज्यादा पुलिस मुलाजिम सवार थे। उनका कहना है कि सुबह तड़के चलने की वजह से ज्यादातर पुलिस मुलाजिम नींद में थे जब यह हादसा हुआ। कर्मचारियों का कहना है कि जिस तरह बस पहले हाईवे से निकल कर कच्चे रोड पर आ गई उससे लगता है कि शायद बस के चालक को भी नींद की झपकी आ गई होगी।

Related posts

फाजिल्का से बड़ी खबर: पड़ोसी देश ने फिर की नापाक हरकत

पंजाब को मिले नए चीफ सेक्रेटरी, आज वीरवार को संभाला कार्यभार

CM आवास में मुख्यमंत्री की आढ़ती यूनियन से हुई मीटिंग, हड़ताल वापस लेने पर बनी सहमति