पंजाब पुलिस की बस के साथ सुबह-सवेरे हुआ बड़ा हादसा, 4 की मौत, 20 के करीब घायल

News 360 Broadcast (होशियारपुर/पंजाब)

होशियारपुर: पंजाब के होशियारपुर के मुकेरियां में आज सुबह-सुबह पंजाब पुलिस के जवानों से भरी बस सड़क हादसे का शिकार हो गई है। मिली जानकारी के अनुसार यह बस जालंधर PAP से गुरदासपुर जा रही। लेकिन जब यह बस मुकेरियां के पास पहुंची तो अचानक सामने चल रहे ट्राले से जा टकराई। हादसे में 4 पुलिस कर्मियों की मौत हो गई है जबकि 20 से ज्यादा कर्मचारी घायल बताए जा रहे हैं। घायलों में से कुछ पुलिस कर्मियों की गंभीर हालत को देखते हुए उन्हें अमृतसर रेफर कर दिया गया है।

घायल पुलिसकर्मियों के अनुसार वह गुरदासपुर में ड्यूटी के लिए जा रहे थे। बस में 40 से ज्यादा पुलिस मुलाजिम सवार थे। उनका कहना है कि सुबह तड़के चलने की वजह से ज्यादातर पुलिस मुलाजिम नींद में थे जब यह हादसा हुआ। कर्मचारियों का कहना है कि जिस तरह बस पहले हाईवे से निकल कर कच्चे रोड पर आ गई उससे लगता है कि शायद बस के चालक को भी नींद की झपकी आ गई होगी।

Related posts

मशहूर पंजाबी सिंगर पर ऑस्ट्रेलिया में हमला, लाइव शो के दौरान स्टेज पर चढ़ युवक ने गले से पकड़ा

AAP MLA गज्जनमाजरा को कोर्ट से मिली बड़ी राहत, 11 महीने बाद आज होगी घर वापसी

सरहिंद रेलवे स्टेशन के पास चलती ट्रेन में एक के बाद एक हुए धमाके, 4 लोग घायल