जैसलमेर में बड़ा हादसा, ‘भारत शक्ति युद्धाभ्यास’ में शामिल तेजस जेट Crash, पायलट सुरक्षित

न्यूज़ 360 ब्रॉडकास्ट (जैसलमेर/राज्य)

जैसलमेर: राजस्थान के जैसलमेर में सेना के ‘भारत शक्ति युद्धाभ्यास’ के दौरान एक फाइटर जेट तेजस आज क्रैश हो गया है। मिली जानकारी के अनुसार यह विमान जैसलमेर शहर से 2 किमी दूर जवाहर नगर स्थित भील समाज के हॉस्टल पर जा गिरा। यह हादसा मंगलवार दोपहर 2 बजे के करीब का बताया जा रहा है। जब फाइटर प्लेन तेजस क्रैश हो गया। यह युद्धाभ्यास राजस्थान के पोकरण में चल रहा था। जहां कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह समेत सेना के कई बड़े अधिकारी मौजूद हैं।

वहीं कुछ प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि बहुत जोर से एक धमाका हुआ जिसके बाद प्लेन में आग लग गई। लोगों ने हादसे से पहले पायलट को पैराशूट के जरिए नीचे लैंड होते भी देखा था। यह प्लेन क्रॉस होने के बाद भील समाज के हॉस्टल के एक कमरे पर गिरा जहां तीन छात्र रहते थे।

लेकिन गनीमत यह रही कि हादसे के वक़्त तीनों लड़के कमरे में नहीं थे। हादसे के दौरान हॉस्टल से 1 किलोमीटर दूर लक्ष्मीचंद सावल कॉलोनी के पास पायलट सुरक्षित मिला है। जिसको घायल अवस्था में आर्मी हॉस्पिटल भेजा गया। इस हादसे के बाद सेना ने कोर्ट ऑफ इंक्वायरी के आदेश दे दिए हैं।

Related posts

Congress में शामिल हुए विनेश और बजरंग पूनिया, केसी वेणुगोपाल ने ज्वाइन करवाई पार्टी

चंबा में गहरी खाई में गिरी मणिमहेश यात्रा से लौट रहे श्रद्धालुओं की गाड़ी, 3 की मौ+त

JJP के राष्ट्र अध्यक्ष अजय चौटाला की गाड़ी का हुआ एक्सीडेंट, सामने आई नील गाय