Ludhiana: होजरी फैक्ट्री में लगी भयानक आग, तंग गलियों की वजह से बचाव कार्य में आई दिक्कत

न्यूज़ 360 ब्रॉडकास्ट(लुधियाना/पंजाब)

लुधियाना: पंजाब के लुधियाना से आग लगने का आज यह दूसरा मामला सामने आया है। सूचना के अनुसार सिविल लाइन इलाके में स्थित भंडारी होजरी फैक्ट्री में भयानक आग लग गई है। फैक्ट्री से निकलती आग की लपटों के तुरंत बाद आनन फानन में आसपास के लोगों ने फैक्ट्री मालिक और फायर ब्रिगेड को सूचित किया। आग के इस विकराल रूप को देख कर लोगों में अफरा-तफरी मच गई। लोगों ने दमकल विभाग के आने तक खुद भी आग बुझाने की बहुत कोशिश की, लेकिन आग ने विकराल रूप धारण किया हुआ था। फिलहाल अभी तक आग फैक्ट्री में किन कारणों से लगी है यह पता नहीं चल पाया है।

जानकारी के अनुसार इस आग में कुछ मशीनरी जलकर राख हो गई, लेकिन कुछ माल बाहर निकाल लिया गया। दरअसल तंग गलियों की वजह से फायर ब्रिगेड को आग बुझाने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। लेकिन फिर भी कड़ी मशक्कत के बाद दमकल विभाग के कर्मचारियों ने आग पर काबू पा लिया। आसपास के लोगों के अनुसार यह फैक्ट्री एक व्यक्ति ने किराए पर ली है। वहीं फैक्ट्री मालिक का यह कहना है कि यह आग शार्ट सर्किट द्वारा बिल्डिंग मालिक द्वारा निचे रखी लकड़ियों में चिंगारी लगने की वजह से भड़की है।

Related posts

लुधियाना में 2 परिवारों में खूब चली लाठियां, पैसों के लेन-देन का था मामला

जालंधर-जम्मू हाईवे पर भयानक रोड एक्सीडेंट, तेज रफ्तार टिप्पर पलटा, केबिन में फसा ड्राइवर

पंजाब के स्कूलों में बच्चों को मिलेगी एडवांस्ड एजुकेशन, राज्य सरकार टीचर्स के दूसरे बैच को जल्द ट्रेनिंग के लिए भेजेगी फ़िनलैंड