लुधियाना: विजिलेंस के सामने अब पेश नहीं होंगे आशू, समन भेजने वाला SSP सस्पेंड

न्यूज़ 360 ब्रॉडकास्ट

लुधियाना: पूर्व कैबिनेट मंत्री भारत भूषण आशू को लेकर ताजा अपडेट सामने आ रही है। जानकारी के अनुसार पंजाब सरकार द्वारा पूछताछ के लिए आशु को नोटिस भेजने वाले विजिलेंस के एसएसपी को सस्पेंड कर दिया गया है। जिसके बाद अब पूर्व कैबिनेट मंत्री आशू को विजिलेंस के सामने पेश नहीं होना पड़ेगा। कहा यह भी जा रहा है कि SSP और भारत भूषण आशु के बीच सीधी बातचीत थी। वहीं दोनों के बीच पुराने संबंध भी बताए जा रहे हैं।

लुधियाना उपचुनाव: फिर विजिलेंस के घेरे में भारत भूषण आशु, चुनावों से ठीक पहले मिला समन

पंजाब के लुधियाना में होने जा रहे उपचुनाव में कांग्रेस उम्मीदवार भारत भूषण आशु की मुश्किलें एक बार फिर से बढ़ती दिख रही हैं। जानकारी के अनुसार विजिलेंस विभाग ने फिर एक मामले में आशु को आज पेश होने के समन भेजे हैं। कहा यह भी जा रहा है कि यह समन लुधियाना के एक स्कूल की जमीन से जुड़े विवाद से संबंधित है। हालांकि इस संबंध में भारत भूषण आशु का कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है।

वहीं कहा यह भी जा रहा है कि उपचुनाव से ठीक पहले आए इस समन से उपचुनावों पर भी असर पड़ सकता है। बताते चलें कि इससे पहले भी विजिलेंस ने भारत भूषण आशु को गिरफ्तार किया था, जिसके बाद उनको जेल भी जाना पड़ा था।

Related posts

जालंधर में रेलवे ट्रैक पर मिले लड़का-लड़की के अज्ञात शव, जांच में जुटी पुलिस

Amritsar: पूर्व अकाली सरपंच पर Firing, पड़ोसी बना हत्यारा

जालंधर पुलिस ने शहर में लगाए हाईटेक नाके, कहा- नागरिकों की सुरक्षा पुलिस की पहली प्राथमिकता