LOWRENCE INTERNATIONALस्कूल में शारीरिक तंदरुस्ती को मुख्य रखते हुए करवाया गया ‘स्पोर्ट्स डे (दिवस)’ - News 360 Broadcast
LOWRENCE INTERNATIONALस्कूल में शारीरिक तंदरुस्ती को मुख्य रखते हुए करवाया गया ‘स्पोर्ट्स डे (दिवस)’

LOWRENCE INTERNATIONALस्कूल में शारीरिक तंदरुस्ती को मुख्य रखते हुए करवाया गया ‘स्पोर्ट्स डे (दिवस)’

Listen to this article

न्यूज़ 360 ब्रॉडकास्ट (एजुकेशन न्यूज़ ,जालंधर ): LOWRENCE INTERNATIONAL ‘Sports Day’ was organized in the school keeping physical fitness as the main : 14-11-2022 को लॉरेंस इंटरनेशनल स्कूल में विद्यार्थियों की शारीरिक तंदरुस्ती को मुख्य रखते हुए ‘स्पोर्ट्स डे (दिवस)’ करवाया गया I इस की शुरुआत में स्कूल के चेयरमैन श्री योधराज गुपता जी, निर्देशक मैडम सोफ़िया चटवाल और प्रधानाचार्य अजय कुमार शर्मा की बाद में इस से सम्बंधित एक स्पीच प्रस्तुत की गई तथा साथ ही चारों सदनों के स्पोर्ट्स कप्तानों ने खेलों को खेल की तरह खेलने की शपथ भी ग्रहण की I इस उपलक्ष्य में सभी विद्यार्थियों ने किसी न किसी खेल में हिस्सा लिया व् अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया I

CATEGORIES
Share This

COMMENTS

Wordpress (0)