युवक को लव मैरिज करना बड़ा भारी, पत्नी के भाई ने लड़के और उसकी माँ को सरेआम पीटा - News 360 Broadcast
युवक को लव मैरिज करना बड़ा भारी, पत्नी के भाई ने लड़के और उसकी माँ को सरेआम पीटा

युवक को लव मैरिज करना बड़ा भारी, पत्नी के भाई ने लड़के और उसकी माँ को सरेआम पीटा

Listen to this article

NEWS360BROADCAST

जालंधर:Love marriage for a young man is very difficult, wife’s brother beats the boy and his mother in public:पंजाब के जालंधर शहर के हरदयाल नगर में बीती देर रात गुंडागर्दी का खेल जमकर खेला गया। मिली जानकारी के अनुसार इस मोहल्ले के एक युवक ने लड़की के परिजनों की मर्जी के बिना उससे लव मैरिज की थी, जिससे नाराज लड़की के परिजनों ने उसके ससुरालियों पर बीती देर रात हमला कर दिया। बताया जा रहा है कि लड़की का भाई अपने साथ कई गुंडों के साथ उनपर हमला करने आया और लड़की के पति और सास को सरेआम गली में बुरी तरह से पीटा। इतना ही नहीं लड़की के भाई के साथ आए लोगों ने उनके घर में घुसकर तोड़फोड़ की और फरार हो गए।

हालांकि यह सारी घटना वहां पर लगे CCTV कैमरे में कैद हो गई। दरअसल लड़की के परिवार वाले भी हरदयाल नगर में ही रहते हैं और वह इस लव मैरिज के खिलाफ थे, जिसके चलते पहले भी लड़की के परिजनों ने उसके ससुरालियों पर हमला किया था और घर में तोड़फोड़ की थी।

वहीं अपनी आप बीती सुनाते हुए कपल सलोनी और दविंदर ने कहा कि सलोनी के घरवाले पहले से ही उसके दविंदर के साथ रिश्ते के खिलाफ थे, जिसके चलते उन्होंने भाग कर कोर्ट मैरिज की थी। लड़की के परिजन गुस्से में आकर उसके ससुरालियों पर दो बार हमला कर चुके हैं। लड़की का आरोप है कि उसकी मां नहीं है और उसकी सौतेली मां उसे बेचना चाहती थी।

CATEGORIES
Share This

COMMENTS

Wordpress (0)