लोकसभा चुनाव : BJP जालंधर कैंट हल्के की लोकसभा कोर कमेटी ने तैयार की रणनीति

न्यूज़ 360 ब्रॉडकास्ट (जालंधर/शहर)

भारतीय जनता पार्टी जालंधर कैंट हल्के की आवास योजना लोकसभा कोर कमेटी की महत्वपूर्ण बैठक भाजपा कार्यालय शीतला माता मंदिर में पूर्व सचिव और जिला भाजपा लोकसभा आवास योजना के इंचार्ज अनिल सच्चर की अध्यक्षता में संपन्न हुई। इस बैठक में आगामी लोकसभा चुनावों की तैयारी हेतु विचार विमर्श किया गया। इस बैठक की जानकारी देते हुये अनिल सच्चर ने बताया कि पूरे भारत में 1 से 15 जनवरी तक ”गांव गांव चले” अभियान चल रहा है।

इस अभियान के तहत प्रत्येक गांव में जा कर लोगों से सम्पर्क किया जा रहा है और उन्हें केंद्र की मोदी सरकार द्वारा चलाई जा रही विकासशील योजनाओं के बारे में अवगत करवाया जा रहा है। उन्होंने कैंट हल्के के सभी मंडल अध्यक्ष, प्रभारियों को जीत का मंत्र देते हुए कहा कि आने वाले लोकसभा चुनावों में आप सभी की कड़ी मेहनत से ही पार्टी रिकॉर्ड तोड जीत अर्जित करेगी। उन्होंने कहा कि मोदी जी ने गरीब कल्याण विकास योजनाओं को धरातल पर लागू किया है और मोदी जी के दृढ़ संकल्प व गरीब कल्याण योजनाओं ने देशवासियों में नई ऊर्जा और आत्मविश्वास को और ज्यादा मजबूत किया है। उन्होंने बताया कि आने वाली 28 जनवरी को बूथ सम्मेलन का कार्यक्रम जालंधर कैंट में होने जा रहा है।

इस अवसर पर पूर्व भाजपा ज़िला अध्यक्ष देहाती अमरजीत सिंह अमरी, प्रदेश आईटी सैल अध्यक्ष रजनीश सहगल जिला सचिव और जालंधर कैंट प्रभारी अजय चोपड़ा, जिला सचिव गुरविंदर सिंह लांबा और मीनू शर्मा, जिला सोशल मीडिया कन्वीनर दिनेश मल्होत्रा, प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य पी एस आहलुवालिया, मंडल 15 प्रभारी अजय जोशी, मंडल अध्यक्ष राहुल जम्वाल, बलराज बद्दन, महामंत्री फरोज़ मसीह, संजीव भास्कर आदि उपस्थित थे।

Related posts

PCMSD कॉलेज ने ‘वित्तीय साक्षरता’ पर ऑनलाइन अतिथि व्याख्यान का किया आयोजन

इनोसेंट हार्ट्स ने उत्साह के साथ मनाया National Hindi Day

HMV की छात्रा ने लगातार दूसरी बार रेडियो फीचर प्रतियोगिता में जीता प्रथम पुरस्कार