HMV में प्रमोशन की यूजीसी गाइडलाइंस पर लेक्चर का किया आयोजन

न्यूज़ 360 ब्रॉडकास्ट

जालंधर: शहर के हंस राज महिला महाविद्यालय के इंटरनल क्वालिटी एश्योरेंस सेल की ओर से यूजीसी गाइडलाइन्स पर कैश आधारित प्रमोशन पर लेक्चर का आयोजन किया गया। बतौर रिसोर्स पर्सन इकोनॉमिक्स के एसोसिएट प्रोफेसर डॉ. शालू बत्तरा उपस्थित थे। आईक्यूएसी कोआर्डिनेटर डॉ. आशमीन कौर ने उनका प्लांटर भेंट करके स्वागत किया। डॉ. शालू बत्तरा ने कैश के संदर्भ में महत्वपूर्ण जानकारी प्रदान की।

उन्होंने इसकी एलिजिबिलिटी प्रक्रिया व विभिन्न चरणों की पूरी जानकारी दी। डॉ. बत्तरा ने कैस का उद्देश्य, फैकल्टी सदस्यों के प्रोमोशन में इसके महत्व पर बात की। प्रतिभागियों ने आवश्यक दस्तावेजों एवं पूर्ण प्रक्रिया के बारे में जानकारी हासिल की। प्रतिभागियों ने डॉ. बत्तरा से सवाल भी पूछे तथा कैस पर जानकारी एकत्र की।

इस अवसर पर प्राचार्या प्रो. डॉ. (श्रीमती) अजय सरीन ने आईक्यूएसी के प्रयासों को सराहा तथा कहा कि प्रोमोशन प्राप्त करने के लिए कैस संबंधी सारी जानकारी का होना बहुत जरूरी है। आईक्यूएसी कोआर्डिनेटर डॉ. आशमीन कौर ने धन्यवाद प्रस्ताव दिया।

Related posts

PCM SD कॉलेजिएट स्कूल में पवित्र हवन समारोह के साथ हुई नए शैक्षणिक सत्र की शुरुआत

इनोसेंट हार्ट्स स्कूल ने कॉमर्स छात्रों के लिए आयोजित किया वेरका मिल्क प्लांट का दौरा

HMV कॉलेजिएट स्कूल में विप्रो अर्थियन अवार्ड्स पर कार्यशाला का हुआ आयोजन