न्यूज़ 360 ब्रॉडकास्ट (जालंधर/शहर)
जालंधर: शहर के एपीजे कॉलेज ऑफ़ फाइन आर्ट्स के विद्यार्थी शैक्षणिक एवं सांस्कृतिक गतिविधियों में तो कॉलेज को गौरवान्वित करते ही
रहते हैं लेकिन खेलों के मैदान में भी वे किसी से पीछे नहीं है। बीबीए द्वितीय वर्ष के विद्यार्थी ऋभव शर्मा एवं बीकाॅम प्रथम वर्ष के विद्यार्थी
अक्षत शर्मा ने इंटर कॉलेज लॉन टेनिस प्रतियोगिता (A division) जोकि न्यू ग्रीन मॉडल टाउन जालंधर टैनिस अकादमी में आयोजित
की गई थी, उसमें द्वितीय स्थान हासिल कर अपनी प्रतिभा को सिद्ध किया।
प्राचार्य डॉ नीरजा ढींगरा ने विजित विद्यार्थियों को बधाई देते हुए कहा कि वे निरंतर अभ्यास करते रहे और अगली प्रतियोगिता में प्रथम स्थान हासिल करने की ईमानदार कोशिश करें। उन्होंने द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों से कहा कि खेलों में श्रेष्ठ प्रदर्शन करने के साथ-साथ भी शिक्षा की क्षेत्र में भी उच्च मुकाम को हासिल करने का प्रयत्न करें। विद्यार्थियों को दिशा निर्देश देने के लिए उन्होंने फिजिकल एजुकेशन विभाग के प्राध्यापक साहिल महे के प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि वे इसी तरह विद्यार्थियों की प्रेरणास्रोत बने रहें ताकि विद्यार्थी खेलों में भी अपने आप को सिद्ध कर सकें।