
जालंधर के गांव हजारा में कोटक महिन्द्रा कार्यालय में लूट
न्यूज़ 360 ब्रॉडकास्ट (जालंधर न्यूज़ ): Kotak Mahindra office looted in Hazara village of Jalandhar : पंजाब राज्य के जिला मुख्यालय जालंधर के अंतर्गत गांव हजारा में स्थित कोटक महिंद्रा बैंक में कल शाम लाखो रुपये की लूट हो गई। पुलिस की ओर से घटना की जांच जारी है एवं सीसीटीवी फुटेज में लूट की वारदात रिकॉर्ड हो गई। जानकारी के अनुसार शाम 5 बजे के करीब बैंक में लुटेरे घुस आए। जिसके बाद उन्होंने उन्होंने बैंक कर्मचारियों को बंधक बनाया। और वहां पर हवाई फायर भी किया गया। जिसके बाद वहां से करीब 9 लाख रुपये लेकर लुटेरे फरार हो गए। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस के आला अधिकारी मौके पर पहुंच गए। क्षेत्र में विभिन्न स्थानों पर पब्लिक के दुकानों एवं घरों में लगे सीसीटीवी खंगाले गए ताकि लुटेरों के भागने के रूट का पता लगाया जा सके।