जानिए अभनेत्री परिणीति चोपड़ा के साथ दोस्ती पर क्या बोले APP संसद राघव चड्ढा... - News 360 Broadcast
जानिए अभनेत्री परिणीति चोपड़ा के साथ दोस्ती पर क्या बोले APP संसद राघव चड्ढा…

जानिए अभनेत्री परिणीति चोपड़ा के साथ दोस्ती पर क्या बोले APP संसद राघव चड्ढा…

Listen to this article

न्यूज़ 360 ब्रॉडकास्ट(मुंबई)Know what APP Parliament Raghav Chadha said on friendship with actress Parineeti Chopra: इन दिनों सोशल मीडिया पर बॉलीवुड अभनेत्री परिणीति चोपड़ा और पंजाब से आम आदमी पार्टी के सांसद राघव चड्ढा कि एक आउटिंग की विडिओ जमकर वायरल हो रही है। इस विडिओ में परिणीति और राघव मीडिया कैमरे में एक साथ कैप्चर हुए हैं। जानकारी के अनुसार विडिओ में दोनों को मुंबई के एक रेस्टोरेंट के बाहर देखा गया है, जिसपर इंटरनेट यूजर्स अनुमान लगा रहे हैं कि क्या उनके बीच कुछ चल रहा है?

आपको बता दें कि वीडियो मामले में मीडिया ने जब आप संसद से सवाल पूछे तो उन्होंने साफ कह दिया है कि “मुझसे राजनीति के सवाल पूछिए, परिणीति के बारे में नहीं। यह कहकर राघव जाकर अपनी कार में बैठे गए , हालाँकि परिणीति ने अपना ब्लैक कैजुअल लुक फ्लॉन्ट करते हुए रेस्तरां के बाहर पपराजी को जमकर पोज़ दिए। इस दौरान राघव चड्ढा भी फॉर्मल शर्ट और पैंट में दिखे।

गौरतलब है कि जहाँ राघव चड्ढा पंजाब से राज्यसभा के सबसे कम उम्र के सांसद हैं वहीं दूसरी और परिणीति चोपड़ा साल 2011 से बॉलीवुड में काम कर रही है। परिणीति चोपड़ा ने अब तक के 12 साल के करियर में ‘इशकजादे’, ‘लेडीज वर्सेस रिकी बहल’, ‘शुद्ध देसी रोमांस’, ‘गोलमाल अगेन’ और ‘संदीप और पिंकी फरार’ जैसी फिल्मों में बेहतरीन अभिनय किया है।

CATEGORIES
Share This

COMMENTS

Wordpress (0)