
KMV की वॉलीबॉल टीम ने गोल्ड मेडल और नकद इनाम जीतकर विद्यालय को गौरवान्वित किया
न्यूज़ 360 ब्रॉडकास्ट (एजुकेशन न्यूज़ ): KMV’s volleyball team made school proud by winning gold medal and cash prize : भारत की विरासत एवं ऑटोनॉमस संस्था, कन्या महा विद्यालय, जालंधर की वॉलीबॉल टीम ने एक बार फिर से अपनी मेहनत, लगन एवं खेल के प्रति समर्पण को प्रस्तुत करते हुए ओपन वॉलीबॉल टूर्नामेंट में से गोल्ड मेडल एवं 12000 रुपए का नकद इनाम प्राप्त कर विद्यालय को गौरवान्वित किया। गांव कासुपुर, जालंधर में आयोजित हुए टूर्नामेंट में कमलप्रीत कौर, सुखप्रीत कौर, हरमनप्रीत कौर, सिमरन कौर, किरण बेदी, लवदीप कौर तथा खुशप्रीत कौर की टीम ने पूरे जोश एवं जज्बे के साथ खेलते हुए सभी का दिल जीता। विद्यालय प्रिंसिपल प्रो. अतिमा शर्मा द्विवेदी ने इस विशेष उपलब्धि के लिए खिलाड़ियों को मुबारकबाद देते हुए बताया कि कन्या महा विद्यालय के द्वारा खिलाड़ी छात्राओं को नि:शुल्क रहने, खाने-पीने एवं शिक्षा की सुविधाओं के साथ-साथ स्टेट- ऑफ-दि-आर्ट जिम्नेज़ियम, खुली प्लेग्राउंडज़ एवं उत्तम कोचिंग मुहैया करवाने के लिए सदा गंभीर प्रयत्न किए जाते रहते हैं तथा ऐसी असाधारण सुविधाएं खिलाड़ी छात्राओं को अपनी प्रतिभा को पेश करते हुए शानदार सफलताएं प्राप्त करने में सहायक साबित होती हैं। आगे बात करते हुए उन्होंने यह भी कहा कि के.एम.वी. उन छात्राओं को यह सारी सुविधाएं प्रदान करना जारी रखेगा जो खेल के क्षेत्र में अपनी योग्यता निरंतर रूप से जारी रखेंगीं। इसके साथ ही उन्होंने इस विशेष उपलब्धि के लिए फिज़िकल एजुकेशन विभाग से डॉ. देवेंद्र सिंह एवं सुश्री बलदीना के द्वारा खिलाड़ी छात्राओं को प्रदान किए जाते उचित मार्गदर्शन की भी भरपूर सराहना की।